तमिलनाडु में कोरोना का संक्रमण तेज, कई जिलों में 19 से 30 जून तक लॉकडाउन लागू

होटल और रेस्टोरेंट को काम की छूट दी गई है लेकिन वे सिर्फ पार्सल (होम डिलिवरी) पहुंचा सकते हैं. अस्पताल, टेस्टिंग सेंटर और लैब खुले रखने की इजाजत दी गई है. मेडिकल से जुड़ीं जितनी गतिविधियां हैं, उन्हें चलाने की अनुमति है. आवश्यक सेवाएं मुहैया कराने वाली दुकानें और मोबाइल शॉप 6 से 2 बजे तक खुली रहेंगी.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर (PTI) सांकेतिक तस्वीर (PTI)

शालिनी मारिया लोबो

  • चेन्नई,
  • 15 जून 2020,
  • अपडेटेड 6:30 PM IST

  • आवश्यक सेवाओं को ही लॉकडाउन में छूट
  • टैक्सी, ऑटोरिक्शा चलाने की अनुमति नहीं

तमिलनाडु में कोरोना संक्रमण में तेजी को देखते हुए कुछ जिलों में 19 से 30 जून तक पूरी तरह से लॉकडाउन लगाने की घोषणा की गई है. जिन जिलों में लॉकडाउन का ऐलान हुआ है उनमें चेन्नई, चेंगलपट्टू, तिरुवल्लूर और कांचीपुरम के नाम शामिल हैं. इन जिलों में सिर्फ आवश्यक सेवाओं को ही लॉकडाउन में ढील दी गई है.

Advertisement

लॉकडाउन के दौरान कैब और ऑटोरिक्शा नहीं चलेंगे, हालांकि कुछ इमरजेंसी हालत हो तो उसके लिए छूट दी गई है. सरकारी दफ्तर 33 फीसदी कर्मचारियों के साथ खुलेंगे. कंटेनमेंट जोन में जो सरकारी कर्मचारी हैं, उनके लिए नियम है कि वे दफ्तर न आएं, घर पर ही रहें. लॉकडाउन की अवधि में बैंक केवल 29 और 30 जून को खुलेंगे. किराना और सब्जी की दुकानें खुलेंगी लेकिन सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

होटल और रेस्टोरेंट को काम की छूट दी गई है लेकिन वे सिर्फ पार्सल (होम डिलिवरी) पहुंचा सकते हैं. अस्पताल, टेस्टिंग सेंटर और लैब खुले रखने की इजाजत दी गई है. मेडिकल से जुड़ीं जितनी गतिविधियां हैं, उन्हें चलाने की अनुमति है. आवश्यक सेवाएं मुहैया कराने वाली दुकानें और मोबाइल शॉप 6 से 2 बजे तक खुली रहेंगी. लोगों को वाहन न इस्तेमाल करने की हिदायत दी गई है, साथ ही 2 किमी के दायरे में ही खरीदारी करने को कहा गया है. चाय की दुकानें इस अवधि में नहीं खुलेंगी.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

लॉकडाउन के दौरान प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को छूट दी गई है. बुजुर्गों और दिव्यांगों के सेवादारों को भी छूट दी गई है. लॉकडाउन के इन जिलों में अम्मा कैंटीन और सामुदायिक किचन पूर्व की तरह चलती रहेंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement