राजस्थान में बढ़ा कोरोना का कहर, मगर कल से खुलेंगे होटल, रेस्टोरेंट और मॉल

राजस्थान में धार्मिक स्थलों को खोलने का निर्णय सरकार ने स्थानीय प्रशासन के ऊपर छोड़ा है, जो कमेटी बनाकर फैसला लेगी.

Advertisement
राजस्थान में 8 जून से खुलेंगे होटल (फाइल फोटो- Aajtak) राजस्थान में 8 जून से खुलेंगे होटल (फाइल फोटो- Aajtak)

शरत कुमार

  • जयपुर,
  • 07 जून 2020,
  • अपडेटेड 3:08 PM IST

  • राजस्थान में 24 घंटे में कोरोना से 16 मौतें, 300 से ज्यादा केस
  • अब तक 234 लोगों की मौत, 10 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित

राजस्थान में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 300 से ज्यादा मामले आए हैं. 24 घंटे में राजस्थान में 16 मौतें हुई हैं. अकेले जयपुर, जोधपुर और भरतपुर में कोरोना के 120 से ज्यादा मामले आए हैं. राजस्थान में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा साढ़े दस हजार के आस-पास चला गया है, जबकि कोरोना से 234 लोगों की मौत हुई है.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

इसके बावजूद राजस्थान में कल यानी 8 जून से होटल, मॉल और रेस्टोरेंट खुल रहे हैं. टाइगर सफारी के लिए रणथंभौर और सरिस्का जैसे टाइगर रिजर्व भी खुल रहे हैं. हालांकि, धार्मिक स्थलों को खोलने का निर्णय सरकार ने स्थानीय प्रशासन के ऊपर छोड़ा है, जो कमेटी बनाकर फैसला लेगी.

शराब की दुकानें अब रात 8 बजे तक खुलेंगी

राज्य में शराब की दुकानें भी अब रात को 8:00 बजे तक खुल सकेंगी. पहले शाम 6:00 बजे तक ही खोलने की इजाजत थी. रेस्टोरेंट में यह नियम बनाए गए हैं कि 2 टेबलों के बीच 6 फीट की दूरी होगी और एक टेबल पर दो से ज्यादा लोग नहीं बैठेंगे.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

वहीं, फास्ट फूड जॉइंट्स पर 2 टेबल की दूरी 8 फीट होगी. जैसे ही ग्राहक टेबल से उठेगा टेबल को सैनिटाइज करना होगा. खाने के लिए डिस्पोजेबल का इस्तेमाल होगा और मीनू कार्ड टेबल पर नहीं दिया जाएगा. होटल रेस्टोरेंट और मॉल में घुसने से पहले थर्मल स्क्रीनिंग होगी और सैनिटाइजर से हाथ धुलवाए जाएंगे.

Advertisement

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement