iChowk: उपराष्ट्रपति पर कमेंट से पहले हकीकत तो जान लेते राम माधव जी!

भाजपा महासचिव राम माधव उपराष्ट्रपति पर ट्वीट करके फंस गए हैं. उन्हें अपने आरोपों से पीछे हटना पड़ा. माफी तक मांगनी पड़ी. बीजेपी में उनकी अहमियत किसी से छिपी नहीं है. उन्हें पर्दे के पीछे रहकर काम करने के लिए जाना जाता है. लेकिन कभी-कभी इंसान का अति उत्साह उसके लिए परेशानी का सबब भी बन जाता है. ऐसा ही उनके साथ भी हुआ.

Advertisement
उपराष्ट्रपति पर बिना सोचे टिप्पणी करना राम माधव को भारी पड़ गया उपराष्ट्रपति पर बिना सोचे टिप्पणी करना राम माधव को भारी पड़ गया

परवेज़ सागर

  • नई दिल्ली,
  • 22 जून 2015,
  • अपडेटेड 5:17 PM IST

भाजपा महासचिव राम माधव उपराष्ट्रपति पर ट्वीट करके फंस गए हैं. उन्हें अपने आरोपों से पीछे हटना पड़ा. माफी तक मांगनी पड़ी. बीजेपी में उनकी अहमियत किसी से छिपी नहीं है. उन्हें पर्दे के पीछे रहकर काम करने के लिए जाना जाता है. लेकिन कभी-कभी इंसान का अति उत्साह उसके लिए परेशानी का सबब भी बन जाता है. ऐसा ही उनके साथ भी हुआ.

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर राम माधव के निशाने पर थे राज्यसभा अध्यक्ष हामिद अंसारी और उनके अधीन आने वाला राज्यसभा टीवी. जरिया था ट्विटर. पढ़िए पूरी स्टोरी केवल www.ichowk.in पर.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement