भाजपा महासचिव राम माधव उपराष्ट्रपति पर ट्वीट करके फंस गए हैं. उन्हें अपने आरोपों से पीछे हटना पड़ा. माफी तक मांगनी पड़ी. बीजेपी में उनकी अहमियत किसी से छिपी नहीं है. उन्हें पर्दे के पीछे रहकर काम करने के लिए जाना जाता है. लेकिन कभी-कभी इंसान का अति उत्साह उसके लिए परेशानी का सबब भी बन जाता है. ऐसा ही उनके साथ भी हुआ.
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर राम माधव के निशाने पर थे राज्यसभा अध्यक्ष हामिद अंसारी और उनके अधीन आने वाला राज्यसभा टीवी. जरिया था ट्विटर. पढ़िए पूरी स्टोरी केवल www.ichowk.in पर.
परवेज़ सागर