कॉमेडियन कुणाल कामरा इंडिगो की फ्लाइट में एक टीवी पत्रकार को उकसाने और आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने के बाद से चर्चाओं में हैं. जिस फ्लाइट में कुणाल ने टीवी पत्रकार का उकसाया था, अब उसके पायलट का बयान आया है. उक्त पायलट ने कुणाल कामरा पर लिए गए एक्शन पर निराशा जताई है. उन्होंने कहा कि एक्शन को लेकर उनसे कोई सलाह नहीं ली गई थी.
फ्लाइट के पायलट ने इंडिगो मैनेजमेंट को लिखकर पूछा है कि कुणाल कामरा पर बैन लगाने से पहले उनसे बातचीत क्यों नहीं की गई? हालांकि, पायलट ने माना है कि कॉमेडियन का व्यवहार सही नहीं था, लेकिन बैन जैसा एक्शन भी उचित नहीं था.
पायलट ने इस बात पर अफसोस जताया है कि इंडिगो मैनेजमेंट ने केवल सोशल मीडिया पोस्ट के आधार पर फैसला किया. पायलट ने लिखा कि कुणाल कामरा का व्यवहार ठीक नहीं था, लेकिन उद्दंड यात्रियों के लेवल-1 के दायरे के लायक भी नहीं था.
इंडिगो का कुणाल कामरा पर 6 महीने का बैन, पत्रकार से पूछे थे तीखे सवाल
इन एयरलाइन्स ने लगाया बैन
बता दें कि इस मामले से जुड़ा एक वीडियो कुणाल कामरा ने ट्विटर पर शेयर किया था. इस वीडियो के वायरल होने के बाद इंडिगो एयरलाइन्स ने कुणाल पर 6 महीने का प्रतिबंध लगा दिया है. इंडिगो एयरलाइन्स ने ट्विटर पर लिखा- मुंबई से लखनऊ जाने वाली फ्लाइट 6E 5317 में हुए घटनाक्रम को देखते हुए हम कुणाल कामरा को छह महीने के लिए प्रतिबंध लगाया गया क्योंकि विमान में उनका व्यवहार आपत्तिजनक था. इसके अलावा एयर इंडिया, गोएयर और स्पाइसजेट ने भी कामरा पर बैन लगा दिया है.
aajtak.in