कोयला घोटाला: पूर्व सचिव एचसी गुप्ता समेत 5 दोषियों की सजा पर 5 दिसंबर को होगा फैसला

कोयला घोटाला मामले में दोषियों और सीबीआई की तरफ से कोर्ट में सोमवार को बहस पूरी हो गई है. कोर्ट ने सजा पर फैसला सुरक्षित रख लिया है. कोयला मंत्रालय के पूर्व सचिव एचसी गुप्ता समेत 5 दोषियों की सजा पर कोर्ट अब 5 दिसंबर को  फैसला सुनाएगा.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर (इंडिया टुडे आर्काइव) प्रतीकात्मक तस्वीर (इंडिया टुडे आर्काइव)

सना जैदी / पूनम शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 03 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:36 PM IST

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट के स्पेशल सीबीआई जज भारत पराशर ने कोयला घोटाले के एक मामले में भ्रष्टाचार और आपराधिक साजिश रचने के मामले में सज़ा पर फैसला सुरक्षित रखा है. कोर्ट 5 दिसंबर को सज़ा पर फैसला सुनाएगा. दोषियों और सीबीआई की तरफ से कोर्ट में सोमवार को बहस पूरी हो गई है. बता दें कि शुक्रवार को कोर्ट ने कोयला मंत्रालय के पूर्व सचिव एचसी गुप्ता समेत 5 लोगों को दोषी ठहराया था.

Advertisement

कोयला मंत्रालय के पूर्व सचिव एचसी गुप्ता, कोयला मंत्रालय में उस समय के संयुक्त सचिव केएस क्रोफा, कोयला मंत्रालय के रिटायर्ड निदेशक केसी समरिया, निजी कंपनी विकास मेटल्स एंड पावर लिमिटेड के प्रमोटर विकास पटनी, विकास मेटल्स एंड पावर लिमिटेड के प्रमोटर विकास पटनी के सहयोगी आनंद मलिक की सजा पर सोमवार को कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया.

कोयला घोटाला मामले में एचसी गुप्ता समेत सभी दोषियों को पुलिस ने पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया. सीबीआई ने सज़ा पर बहस करते हुए कोर्ट से कहा कि ये बहुत ही गंभीर अपराध है. राष्ट्रीय हित में देखें तो 1 लाख 86 हज़ार करोड़ के नुकसान का अनुमान लगाया गया है. इस घोटाले से संबंधित 55 एफआईआर दर्ज की गई हैं. कोयला घोटाला मामले की ईडी भी अलग से जांच कर रही है.

Advertisement

कोयला मंत्रालय के पूर्व सचिव एचसी गुप्ता के वकील ने कोर्ट से कहा कि वो अपने घर में अकेले कमाने वाले हैं. साथ ही डायबिटीज के मरीज हैं, आज तक किसी को ठेस नहीं पहुंचाई. ट्रायल के समय भी किसी से कुछ नहीं कहा. पहली बार जब सीबीआई ने समन किया तो अपने पद से इस्तीफा दे दिया. फिलहाल पटियाला हाउस कोर्ट ने सजा पर 5 दिसंबर के लिए फैसला सुरक्षित रख लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement