कैबिनेट की बैठक में दिल्ली में CCTV कैमरे लगाने का प्रस्ताव हुआ पास

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली पुलिस केंद्र के अधीन है, जो कानून व्यवस्था संभालने में नाकाम रही है. सीसीटीवी कैमरे लगने से लोगों के मन में डर रहेगा और वो गलत काम करने से बचेंगे.

Advertisement
अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो) अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

सना जैदी

  • नई दिल्ली,
  • 10 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 11:39 PM IST

दिल्ली कैबिनेट ने राजधानी में महिलाओं की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि लंबे समय से जिसका इंतज़ार था वो प्रस्ताव कैबिनेट की बैठक में पारित हो गया है.

केजरीवाल ने ट्वीट कर दिल्ली के लोगों, ख़ासकर महिलाओं को बधाई दी. उन्होंने कहा कि बीजेपी, कांग्रेस और एलजी ने इसे रोकने की पूरी कोशिश की लेकिन जनता के सहयोग से उन तमाम बाधाएं दूर हुईं और प्रस्ताव पर मुहर लगी. मुख्यमंत्री ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि तीन साल से सीसीटीवी की फ़ाइल अफसरों के सहारे घुमाते रहे. मुझे उम्मीद है कि अब ये लोग और अड़चनें पैदा नहीं करेंगे और सीसीटीवी कैमरे लगने देंगे.

Advertisement

केजरीवाल ने कहा पिछले कुछ वर्षों से दिल्ली में महिलाओं के खिलाफ अपराध में वृद्धि हुई है. दिल्ली पुलिस केंद्र के अधीन है जो लॉ एंड ऑर्डर संभालने में नाकाम रही है.

सीसीटीवी कैमरे लगने से गलत काम करने वाले लोगों के मन में डर रहेगा. सीसीटीवी कैमरे लगने से कई गैर कानूनी समस्याओं पर लगाम लगेगी. वहीं विपक्ष पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे लगने से चुनाव के वक्त बीजेपी-कांग्रेस को दारू बांटने में दिक्कत होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement