नागरिकता संशोधन बिल लोकसभा और राज्यसभा में पेश हो चुका है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज इस बिल को राज्यसभा में पेश किया था. इस बिल के खिलाफ पूरे देश में प्रदर्शन हो रहा है. असम समेत पूर्वोत्तर के कई राज्यों में काफी उग्र प्रदर्शन भी नजर आया. सिटीजनशिप अमेंडमेंट बिल के खिलाफ लोगों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है.
प्रदर्शनकारियों ने दो रेलवे स्टेशनों पर लगाई आग
असम में प्रदर्शन हिंसक हो गया है. प्रदर्शनकारियों ने तिनसुकिया जिले के पानीटोला रेलवे स्टेशन पर पहले की तोड़फोड़ उसके बाद आग के हवाले कर दिया. इसके अलावा डिब्रूगढ़ जिले के छाबुआ रेलवे स्टेशन पर भी प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी है.
गोवाहाटी में कर्फ्यू की वजह से रद्द हुई फ्लाइट
नागरिकता संशोधन बिल की वजह से राज्य में चल रहे विरोध प्रदर्शनों की वजह से कोलकाता से गोवाहाटी को जाने वाली उड़ान भी प्रभावित हुई. प्रदर्शन को देखते हुए यह उड़ान रद्द कर दी गई. पहले इस फ्लाइट को रात 9 बजकर 20 मिनट पर कोलकाता से उड़ान भरनी थी लेकिन बाद में गोवाहाटी में लगे कर्फ्यू की वजह से इसे कैंसिल कर दिया गया. फ्लाइट से सफर करने वाले 180 यात्रियों को कल की अन्य फ्लाइट में एडजस्ट किया जाएगा
तिनसुकिया में आर्मी का फ्लैगमार्च
असम के तिनसुकिया में जिला मुख्यालय के बाहर देर शाम सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़प हुई. स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज और रबड़ बुलेट का इस्तेमाल करना पड़ा. इसके अलावा तिनसुकिया में सेना ने फ्लैगमार्च भी किया. तिनसुकिया के बोरगुरी में शाम को निर्माणाधीन बीजेपी के नए कार्यालय की जमीन के एक टुकड़े में बनाए गए एक अस्थायी कमरे को भी आग लगा दी गई थी.
असम के दो जिलों में लगाया गया कर्फ्यू
CAB के खिलाफ उग्र विरोध के बाद असम के दो जिलों गुवाहाटी और कामरूप में कर्फ्यू लगा दिया गया है. इसके साथ ही आपको यह भी बता दें कि राज्य के सोनितपुर, लखीमपुर और तिनसुलिया जिलों में भारी विरोध की वजह से धारा 144 भी लागू की गई है.
10 जिलों में 24 घंटे बंद रहेगा इंटरनेट
नागरिकता संशोधन बिल को लेकर राज्य में हो रहे उग्र प्रदर्शनों से निपटने और स्थिति को जल्द से जल्द नियंत्रण में लाने के उद्देश्य से असम के 10 जिलों में शाम 7 बजे से इंटरनेट सेवाएं बाधित कर दी गई हैं. इंटरनेट सर्विस पर यह बैन अगले 24 घंटों तक लागू रहेगा.
चंडीगढ़ में कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन
नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ चंडीगढ़ में बुधवार शाम को अरोमा चौक पर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी का पुतला भी फूंका.
यूपी के देवबंद में भी हुआ प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश के देवबंद में हजारों की संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय के लोग नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ सड़कों पर उतर आए. प्रदर्शन के दौरान लोगों के द्वारा सरकार और अमित शाह के खिलाफ नारेबाजी भी की गई. यहां आपको यह भी बता दें कि इस वक्त देवबंद में धारा 144 लगी हुई है.
गुवाहाटी में उग्र हुआ प्रदर्शन
गुवाहाटी में बिल के खिलाफ लोगों ने काफी उग्र प्रदर्शन किया. कई जगह पुलिस के साथ हिंसक झड़पें हुईं. छात्रों और पुलिस के बीच भी झड़प हुई. आगजनी की घटनाएं भी हुईं. भीड़ ने दमकल की गाड़ियों पर पत्थरबाजी भी की, जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा. गुवाहाटी में कई जगह सड़कें अवरुद्ध की गईं.
असम के कई हिस्सों में विरोध
असम के दिशपुर में जनता भवन के पास CAB का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने पूरी बस को आग के हवाले कर दिया. तिनसुकिया में प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच झड़पों की सूचना है.
20 मिनट तक गुवाहाटी एयरपोर्ट पर फंसे रहे असम सीएम
हवाई अड्डे के बाहर विरोध प्रदर्शन की वजह से तेजपुर से लौटने के बाद असम सीएम सर्बानंद सोनोवाल लगभग 20 मिनट तक गुवाहाटी हवाई अड्डे पर फंसे रहे. प्रदर्शनकारियों के कारण उनका काफिला बाहर नहीं निकाला गया क्योंकि प्रदर्शनकारियों ने उनके सरकारी आवास तक सड़क पर घेराबंदी कर रखी थी. बाद में इसे साफ कर दिया गया और काफिला रवाना हो गया.
aajtak.in