असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल गुवाहाटी एयरपोर्ट के बाहर हो रहे उग्र विरोध प्रदर्शन के बीच करीब 20 मिनट तक फंसे रहे. मुख्यमंत्री का काफिला बाहर नहीं निकल सका. दरअसल सर्बानंद सोनोवाल तेजपुर से लौट रहे थे. प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री के आवास को भी घेर लिया था, जिसके बाद विरोध प्रदर्शन को देखते हुए प्रदर्शनकारियों को हटाना मुश्किल हो गया. सुरक्षाबलों को प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी, हालांकि बाद में वे एयरपोर्ट से रवाना हो गए. उनके आवास के बाहर से प्रदर्शनकारियों को हटा दिया गया है.
गुवाहाटी में काफी उग्र हुआ प्रदर्शन
गुवाहाटी में बिल के खिलाफ लोगों ने काफी उग्र प्रदर्शन किया. कई जगह पुलिस के साथ हिंसक झड़पें हुईं. छात्रों और पुलिस के बीच भी झड़प हुई. आगजनी की घटनाएं भी हुईं. भीड़ ने दमकल की गाड़ियों पर पत्थरबाजी भी की जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा. गुवाहाटी में कई जगह सड़कें अवरुद्ध की गईं.
असम के कई हिस्सों में विरोध, 10 जिलों में 24 घंटे बंद रहेगा इंटरनेट
असम के दिशपुर में जनता भवन के पास CAB का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने पूरी बस को आग के हवाले कर दिया. तिनसुकिया में प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच झड़पों की सूचना है. इसी वजह से असम के 10 जिलों में शाम 7 बजे से इंटरनेट सेवाएं बाधित की जा रही हैं. इंटरनेट सर्विस पर यह बैन अगले 24 घंटों तक लागू रहेगा.
aajtak.in