...जब स्टेज शो के दौरान CID के दया का फट गया पायजामा

सीआईडी के पॉपुलर कॉप दया यानी दयानंद शेट्टी जल्द जी गोल्डन अवॉर्ड्स 2017 में परफॉर्म करते दिखेंगे. सफेद कुर्ते-पायजामा में दया ने 'वंदे मातरम' गाने पर डांस किया. लेकिन परफॉर्मेंस शुरू करते ही उनका पायजामा फट गया.

Advertisement
दया दया

स्वाति पांडे

  • मुंबई,
  • 16 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 12:17 PM IST

सीआईडी के पॉपुलर कॉप दया यानी दयानंद शेट्टी जल्द जी गोल्डन अवॉर्ड्स 2017 में परफॉर्म करते दिखेंगे. सफेद कुर्ते-पायजामा में दया ने 'वंदे मातरम' गाने पर डांस किया. लेकिन परफॉर्मेंस शुरू करते ही उनका पायजामा फट गया.

घटना के बाद दया ने कहा- शो के एक दिन पहले हम अपनी फीटिंग्स के लिए आए थे. लेकिन शो वाले दिन जब हमने कपड़े पहने तो वो कहीं से टाइट थे, तो कहीं से ढ़ीले. लेकिन उस दिन कुछ किया नहीं जा सकता था इसलिए मैंने वही पायजामा पहन लिया. जैसे ही मैंने अपनी परफॉर्मेंस शुरू की, पायजामा फट गया. लेकिन मेरे पास कोई ऑप्शन नहीं था, इसलिए मैंने अपना एक्ट जारी रखा.

Advertisement

क्या शिल्पा शिंदे की जिंदगी में हो गई है एक्स बॉयफ्रेंड रोमित राज की वापसी?

इस घटना के बावजूद दया ने फुल कॉन्फिडेंस से अपना परफॉर्मेंस दिया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement