चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. बेटी के बाद अब चंकी के भतीजे अहान पांडे भी हिंदी फिल्मों में दस्तक देने को तैयार हैं.
चंकी IIFA अवॉर्ड के वोटिंग वीकेंड पर मौजूद थे. उन्होंने यहां मीडिया से बातचीत में बताया कि उनका भतीजा अहान भी जल्द ही बॉलीवुड में कदम रखने जा रहा है, लेकिन उसे करण जौहर लॉन्च नहीं करेंगे. जब उनसे ये पूछा गया कि क्या अहान जल्द ही बॉलीवुड में कदम रखेंगे तो उन्होंने कहा कि अहान मेरे बेटे जैसा है. वो फिलहाल इंस्टाग्राम और ट्विटर पर काफी फेमस है. मैं जहां भी जाता हूं, लड़कियां मुझसे उसके बारे में पूछती हैं.
अनन्या की गोद में बैठ इनकी नकल उतारते दिखे शाहरुख के बेटे अबराम
उन्होंने अहान की तारीफ करते हुए कहा, 'वो बहुत मेहनती है. उसके फिल्म की अनाउंसमेंट भी जल्द होगी. हालांकि वह धर्मा प्रोडक्शन के साथ अपने करियर की शुरुआत नहीं कर रहा है. वो शायद यशराज फिल्म्स के साथ बॉलीवुड में डेब्यू कर सकता है. मैं इसके बारे में बात नहीं कर सकता, लेकिन एक बहुत अच्छी खबर जल्द आने वाली है.'
तारा और अनन्या में नहीं है कैट फाइट, तस्वीर में दिखी बॉन्डिंग
उनसे यह भी पूछा गया कि क्या वो अनन्या को करियर से जुड़ी कोई सलाह देते हैं? इस पर उन्होंने कहा कि मैं अपनी कोई सलाह देकर अनन्या को कन्फ्यूज नहीं करना चाहता. वह जो कर रही है, अच्छा कर रही है. वह एक बड़े बैनर के साथ है. मुझे लगता है कि वो लोग उसे अच्छे से ट्रेनिंग देंगे.
स्वाति पांडे