First Look: फिल्म 'गब्बर इज बैक' में चित्रांगदा सिंह का 'कुंडी मत खड़काओ राजा'

चित्रांगदा सिंह काफी समय बाद बड़े परदे पर वापसी कर रही हैं. उन्होंने इस बार वापसी के लिए दर्शकों के दिलों की धड़कनों को सातवें आसमान पर पहुंचा देने वाला जरिया चुना है.

Advertisement
Chitrangada Singh Chitrangada Singh

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 7:59 PM IST

चित्रांगदा सिंह काफी समय बाद बड़े परदे पर वापसी कर रही हैं. उन्होंने इस बार वापसी के लिए दर्शकों के दिलों की धड़कनों को सातवें आसमान पर पहुंचा देने वाला जरिया चुना है.

चित्रांगदा सिंह फिल्म 'गब्बर इस बैक'   फिल्म के गाने  'कुंडी मत खड़काओ राजा'  में अपनी अदाओं और हुस्न के जलवे बिखेरेंगी. फिल्म में के इस तड़कते-भड़कते गाने में  चित्रांगदा देसी लुक में नजर आएंगी. 'गब्बर इज बैक' को साउथ के जाने-माने डायरेक्टर कृष ने डायरेक्ट किया है और इसे संजय लीला भंसाली ने प्रोड्यूस किया है.

Advertisement

फिल्म में अक्षय कुमार और श्रुति हासन लीड रोल में हैं. फिल्म 1 मई को रिलीज हो रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement