संजय लीला भंसाली के जन्मदिन पर देखें उनकी फिल्मों के गाने

डायरेक्टर-प्रोड्यूसर संजय लीला भंसाली बॉलीवुड में अपने बेहतरीन डायरेक्शन के लिए जाने जाते हैं. आज इस जानी मानी फिल्म हस्ति का जन्मदिन है.

Advertisement
Sanjay Leela Bhansali Sanjay Leela Bhansali

aajtak.in

  • ,
  • 24 फरवरी 2015,
  • अपडेटेड 3:53 PM IST

डायरेक्टर-प्रोड्यूसर संजय लीला भंसाली बॉलीवुड में अपने बेहतरीन डायरेक्शन के लिए जाने जाते हैं. आज इस जानी मानी फिल्म हस्ति का जन्मदिन है. 24 फरवरी 1963 को पैदा हुए संजय ने अपनी मां का नाम 'लीला' अपने नाम में जोड़ा है.

बॉलीवुड में एक एडिटर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत करने वाले संजय लीला भंसाली ने आज बॉलीवुड में डायरेक्शन की दुनिया में नया मुकाम हासिल किया है. संजय लीला भंसाली द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्में जैसे 'खामोशी- द म्यूजिकल', 'देवदास', 'ब्लैक', 'सावरिया', 'हम दिल दे चुके सनम', 'रामलीला' और कई फिल्में एक अलग तरह के सिनेमा को बयां करती हैं. संजय लीला भंसाली की फिल्मों की सबसे बड़ी खासियत है उसके गाने, जो दर्शकों की जुबां और दिल दोनो पर राज करते हैं. आइए सुनते हैं संजय लीला भंसाली की फिल्मों के कुछ बेहतरीन गाने:

Advertisement

1. फिल्म: 'खामोशी- द म्यूजिकल' ( आज मैं ऊपर )

2. फिल्म: 'हम दिल चुके सनम' (आंखो की गुस्ताखियां)

3. फिल्म: 'देवदास' ( डोला रे डोला )

4. फिल्म: 'सावरिया' ( जब से तेरे नैना )

5. फिल्म: 'गोलियों की रासलीला रामलीला' ( नगाड़ा संग ढोल )

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement