चीन और PAK ने भारत को फिर उकसाया, PoK में दोनों देशों की सेनाओं की पहली बार ज्वाइंट गश्त

चीन और पाकिस्तान ने एक बार फिर से भारत को उकसाने की कार्रवाई की है. दोनों देशों की सेनाओं ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के बॉर्डर से सटे इलाकों में गश्त की है. ऐसा पहली बार हुआ है जब पाकिस्तान और चीन की सेनाओं ने इस इलाके में ज्वाइंट गश्त की है.

Advertisement
PoK में गश्त लगाती पाकिस्तान और चीन की सेना PoK में गश्त लगाती पाकिस्तान और चीन की सेना

सबा नाज़

  • नई दिल्ली,
  • 21 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 10:58 AM IST

चीन और पाकिस्तान ने एक बार फिर से भारत को उकसाने की कार्रवाई की है. दोनों देशों की सेनाओं ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के बॉर्डर से सटे इलाकों में गश्त की है. ऐसा पहली बार हुआ है जब पाकिस्तान और चीन की सेनाओं ने इस इलाके में ज्वाइंट गश्त की है.

चीन के सरकारी अखबार 'पीपुल्स डेली' की वेबसाइट पर प्रकाशित तस्वीरों के मुताबिक शि‍नजियांग में पीएलए के फ्रंटियर रेजिमेंट और पाकिस्तान के बॉर्डर पुलिस के जवान चीन-पीओके बॉर्डर पर गश्त करते दिख रहे हैं. 'पीपुल्स डेली' इस इलाके को 'चीन-पाकिस्तान बॉर्डर' कह रहा है जबकि शिनजियांग की सीमा केवल पीओके से लगती है. भारत सरकार पीओके को भारतीय क्षेत्र का अभिन्न हिस्सा मानती है.

Advertisement

इससे पहले न तो चीन की सरकार और न ही चीन की मीडिया ने संवेदनशील पीओके के इलाके में ज्वाइंट गश्त की बात कबूली है. जानकारों का कहना है कि इससे चीन के इरादे सामने आ रहे हैं कि वो पीओके में अपनी मौजूदगी बढ़ाना चाहता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement