छत्तीसगढ़ः नक्सलियों ने पुलिसवाले को मार डाला

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने पुलिस के एक जवान की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी. पुलिस का जवान छुट्टी पर चल रहा था.

Advertisement
मृतक पुलिस का जवान अपने घर छुट्टी पर आया हुआ था मृतक पुलिस का जवान अपने घर छुट्टी पर आया हुआ था

परवेज़ सागर / BHASHA

  • बीजापुर,
  • 16 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 12:24 PM IST

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों ने पुलिस के एक जवान की धारदार हथियार से हमलाकर हत्या कर दी. पुलिस का जवान अपने घर छुट्टी मनाने गया हुआ था.

बीजापुर जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण ऐलेसेला ने बताया कि सहायक आरक्षक रामलाल वटटी जिले के भैरमगढ़ पुलिस थाने में तैनात था. रामलाल वटटी भैरमगढ़ क्षेत्र स्थित अपने गांव धुसावाड़ में छुटटी मनाने गया हुआ था.

Advertisement

सोमवार की रात जब वह अपने गांव में घर के बाहर टहल रहा था, तभी नक्सलियों ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. हमले में पुलिस के जवान को संभलने का मौका भी नहीं मिल पाया. नक्सलियों ने उस पर इतने वार किए कि वह लहुलुहान होकर वहीं जमीन पर गिर पड़ा.

कुछ देर बाद ही रामलाल की मौत हो गई. हत्या की इस वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर नक्सली वहां से फरार हो गए. गांव वालों ने किसी तरह से इस बात की सूचना पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल घटना स्थल की तरफ रवाना किया गया.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रामलाल की हत्या के बाद पूरे इलाके में हमलावर नक्सलियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है. हत्या के लिए जिम्मेदार नक्सलियों की खोज में पुलिस पूरे इलाके को खंगाल रही है.

Advertisement

मृतक सिपाही रामलाल के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक रामलाल कई नक्सल विरोधी अभियान में शामिल हो चुका था. वह काफी तेज तर्रार सिपाही माना जाता था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement