चार दिन में नहीं हो पाई लॉन्चिंग, तो 3 महीने के लिए टल जाएगा Chandrayaan-2

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के दूसरे मून मिशन Chandrayaan-2 की लॉन्चिंग तकनीकी कारणों से रोक दी गई है. लॉन्च से 56.24 मिनट पहले चंद्रयान-2 का काउंटडाउन रोक दिया गया. 15 जुलाई को तड़के 2.51 बजे चंद्रयान-2 को देश के सबसे ताकतवर बाहुबली रॉकेट GSLV-MK3 से लॉन्च किया जाना था. आइए जानते हैं कि अब इसरो चंद्रयान-2 को कब लॉन्च करेगा...

Advertisement
इसरो का श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर. (फोटो-अनिल जायसवाल) इसरो का श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर. (फोटो-अनिल जायसवाल)

ऋचीक मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 15 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 5:14 PM IST

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के दूसरे मून मिशन Chandrayaan-2 की लॉन्चिंग तकनीकी कारणों से रोक दी गई है. लॉन्च से 56.24 मिनट पहले चंद्रयान-2 का काउंटडाउन रोक दिया गया. 15 जुलाई को तड़के 2.51 बजे चंद्रयान-2 को देश के सबसे ताकतवर बाहुबली रॉकेट GSLV-MK3 से लॉन्च किया जाना था.

इसरो के विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक जिस समय काउंटडाउन रोका गया, उसे देखते हुए लगता है कि क्रायोजेनिक इंजन और चंद्रयान-2 को जोड़ने वाले लॉन्च व्हीकल में लॉन्च के लिए सही दबाव नहीं बन रहा था. इसलिए लॉन्च को टाल दिया गया. लॉन्च रोकने के बाद इसरो वैज्ञानिक ये पता करने की कोशिश कर रहे हैं कि लॉन्च से पहले ये तकनीकी खामी कहां से आई. इसरो के वैज्ञानिक पूरा प्रयास कर रहे हैं कि चार दिनों के अंदर चंद्रयान-2 को लॉन्च कर दिया जाए नहीं तो यह तीन महीनों के लिए टल जाएगी.

Advertisement

चांद अभी दूर है...अंतिम समय में Chandrayaan-2 की लॉन्चिंग टालने के पीछे ये है कारण

तकनीकी खामी लॉन्च व्हीकल में थी, जीएसएलवी-एमके3 रॉकेट या चंद्रयान में नहीं

इसरो के विश्वस्त सूत्र ने बताया कि खामी रॉकेट या चंद्रयान-2 में नहीं है. जो खामी आई है वह जीएसएलवी-एमके3 के क्रायोजेनिक इंजन और चंद्रयान-2 को जोड़ने वाले लॉन्च व्हीकल में आई. प्राथमिक जांच में लॉन्च व्हीकल में प्रेशर लीक की कमी देखी गई. इसलिए अब रॉकेट के सभी हिस्सों को अलग-अलग करके जांच की जाएगी. चंद्रयान-2 अभी जिस हालत में है, उसे उसी स्थिति में सुरक्षित रखा जाएगा. रॉकेट को अलग करके जांच करने में काफी समय लगेगा.

वो 11 बड़े मौके जब ISRO ने अपनी ताकत से पूरी दुनिया को हैरान कर दिया

आइए...जानते हैं कि लॉन्चिंग रोकने के बाद किस तरह की जांच प्रक्रिया से गुजरेगा इसरो

Advertisement

1. सबसे पहले रॉकेट से ईंधन खाली किया जाएगा

इसरो वैज्ञानिक अब सबसे पहले जीएसएलवी रॉकेट के सभी चरणों से ईंधन निकालने की प्रकिया शुरू करेंगे. इसे डीफ्यूलिंग कहते हैं. यह प्रक्रिया जटिल और खतरनाक होती है, लेकिन इसरो वैज्ञानिक इसे पहले भी कर चुके हैं. इसलिए कोई दिक्कत नहीं आएगी. इसमें बूस्टर्स, पहला स्टेज, दूसरा स्टेज और क्रायोजेनिक इंजन सभी शामिल हैं. इन सभी में भरा गया ईंधन निकाला जाएगा. इसमें सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण क्रायोजेनिक इंजन से निकाला जाने वाला लिक्विड ऑक्सीजन और हाइड्रोजन है. क्योंकि इन्हें माइनस 156 डिग्री सेल्सियस पर रखना होता है. चूंकि, रॉकेट खुले आसमान के नीचे होता है, तापमान कम-ज्यादा होता रहता है, इसलिए ऐसे ज्वलनशील ईंधन को जल्द ही खाली किया जाएगा.

2. रॉकेट को चंद्रयान-2 से अलग किया जाएगा

ईंधन निकालने के बाद सबसे पहले जीएसएलवी-एमके3 रॉकेट को चंद्रयान-2 से अलग किया जाएगा. इस प्रक्रिया को रॉकेट डीस्टैकिंग कहते हैं. ताकि पूरे मून मिशन की कायदे से जांच की जा सके.

क्या चांद पर मानव बस्ती बन पाएगी? Chandrayaan-2 से क्या है उम्मीद

3. फिर बनेगी एनालिसिस कमेटी़, जो तकनीकी खामी खोजेगी

चंद्रयान-2 की तकनीकी खामी को जांचने के लिए इसरो के विभिन्न सेंटर्स के वैज्ञानिकों की एक एनालिसिस टीम बनाई जाएगी. यह टीम पूरे जीएसएलवी रॉकेट और लॉन्च व्हीकल की जांच करेगी. कम्प्यूटर ने जब लॉन्च की प्रक्रिया रोकी, उस समय से ठीक पहले से तय ऑटोमेटेड लॉन्च शेड्यूल को देखा जाएगा. फिर उस खामी की फिजिकल जांच होगी. उसे सुधारा जाएगा. इसके बाद रॉकेट, लॉन्च व्हीकल और चंद्रयान-2 से संबंधित सभी जरूरी टेस्ट वापस से किए जाएंगे.

Advertisement

4. वापस अगली तारीख का ऐलान होगा, रॉकेट और चंद्रयान-2 की एसेंबलिंग होगी

सभी जरूरी टेस्ट करने के बाद लॉन्चिंग की अगली तारीख घोषित की जाएगी. इसके बाद, इसरो वैज्ञानिक जीएसएलवी-एमके3 रॉकेट और चंद्रयान-2 की दोबारा एसेंबलिंग करेंगे. कम्प्यूटर में दोबारा लॉन्च शेड्यूल डाला जाएगा. ताकि दोबारा लॉन्च से पहले लॉन्चिंग का पूरा सिस्टम कम्प्यूटर के पास आ जाएगा. 20 से 24 घंटे या उससे ज्यादा का काउंटडाउन फिर से शुरू किया जाएगा. काउंटडाउन शुरू होने के बाद कम्प्यूटर फिर से पूरे ऑटेमेटेड लॉन्च शेड्यूल की प्रक्रिया की जांच करेगा. सब ठीक रहा तो लॉन्च होगा नहीं तो इसे फिर रोका जा सकता है.

सरहद के सिपाही से खेत के किसान तक, कैसे सबके लिए मददगार है ISRO

अक्टूबर में हो सकती है चंद्रयान-2 की लॉन्चिंग

जीएसएलवी-एमके3 को अलग-अलग करके जांच करने और उसमें आई तकनीकी खामी को सुधारने में काफी समय लगेगा. अगर वैज्ञानिक पूरा प्रयास करने के बाद भी चार दिनों के अंदर लॉन्च नहीं कर पाते तो अगले कुछ हफ्ते चंद्रयान की लॉन्चिंग संभव नहीं है. अगला लॉन्च विंडो अक्टूबर में आएगा. लॉन्च विंडो वह उपयुक्त समय होता है जब पृथ्वी से चांद की दूरी कम होती है और पृथ्वी के चारों तरफ चक्कर लगाने वाले उपग्रहों से टकराने की संभावना बेहद कम होती है.

Advertisement

Chandrayaan-2, जानें-क्यों और कितना अहम है ISRO का ये मिशन

अक्टूबर में क्यों की जाएगी मून मिशन की लॉन्चिंग

लॉन्च विंडो का फैसला इसरो के त्रिवेंद्रम स्थित स्पेस फिजिक्स लैब करेगा. अगला लॉन्च विंडो 10 अक्टूबर से 26 अक्टूबर के बीच हो सकता है. क्योंकि इस दौरान पृथ्वी से चांद की दूरी औसत 3.61 लाख किमी होती है. अगर 15 जुलाई को चंद्रयान-2 की लॉन्चिंग सफल रहती तो उसे करीब 3.84 लाख किमी की यात्रा करनी पड़ती. यानी करीब 23 हजार किमी ज्यादा दूरी तय करनी पड़ती.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement