चाणक्य नीति: तुरंत छोड़ दें ये आदतें, बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा

Chankya Niti For Success, Chanakya Tips For Money Problem: चाणक्य अपने नीति ग्रंथ में मनुष्य के कुछ आदतों का जिक्र करते हैं जिनकी वजह से मां लक्ष्मी उनके पास नहीं आती हैं. आइए जानते हैं उन आदतों के बारे में जिन्हें त्याग कर मनुष्य अपनी स्थिति को बेहतर बना सकता है...

Advertisement
Chankya Niti For Success, Chanakya Tips For Money Problem, चाणक्य नीति Chankya Niti For Success, Chanakya Tips For Money Problem, चाणक्य नीति

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 11:50 AM IST

Chankya Niti In Hindi: नीतिशास्त्र के महान ज्ञाता आचार्य चाणक्य ने अपने 'चाणक्य नीति' में मनुष्य के लिए धन-दौलत को लेकर कई नीतियों का बखान किया है. उनकी इन नीतियों का अनुसरण करने वाला मनुष्य सफलता को प्राप्त करता है और उस पर मां लक्ष्मी की असीम कृपा होती है. चाणक्य अपने नीति ग्रंथ में मनुष्य के कुछ आदतों का जिक्र करते हैं, जिनकी वजह से मां लक्ष्मी उनके पास नहीं आती हैं. आइए जानते हैं उन आदतों के बारे में जिन्हें त्याग कर मनुष्य अपनी स्थिति को बेहतर बना सकता है...

Advertisement

> चाणक्य बताते हैं कि मनुष्य को अपने आचरण पर हमेशा ध्यान देना चाहिए. गलत आचरण वाले व्यक्ति के पास मां लक्ष्मी का वास नहीं होता. धन की देवी लक्ष्मी का स्वभाव अत्यंत चंचल होता है. यही कारण है कि वो कभी एक जगह ज्यादा देर नहीं टिकतीं. ऐसे में मनुष्य को हर परिस्थिति के अनुसार तैयारी करके रखना चाहिए. उसे धन को एकत्रित करने और उसके उचित प्रबंधन का ज्ञान होना चाहिए. जिसमें ये गुण नहीं होता उसके पास धन ज्यादा देर नहीं टिकता.

> व्यक्ति को अपने स्वभाव पर भी ध्यान देना चाहिए. क्रोधी स्वभाव वाला व्यक्ति कई बार आपा खोकर गुस्से में अपना ही नुकसान कर लेता है. चाणक्य के मुताबिक क्रोधी व्यक्ति के पास लक्ष्मी नहीं रुकतीं. इसलिए मनुष्य को अपने स्वभाव पर नियंत्रण रखना आना चाहिए.

Advertisement

> हमें कभी भी किसी का अपमान नहीं करना चाहिए. अपमान करने या ऐसा भावना रखने वाले मनुष्य को अपयश प्राप्त होता है. हमारे अंदर हमेशा सदभावना का गुण होना चाहिए.

> चाणक्य के मुताबिक लालची व्यक्ति के पास कभी लक्ष्मी का वास नहीं होता. यही कारण है कि लालची स्वभाव वाले मनुष्य हमेशा धन-दौलत के पीछे भागते रहते हैं. उनका स्वभाव दूसरों की सफलता से जलने वाला होता है.

> मां लक्ष्मी को साफ-सफाई पसंद करने वाले लोग पसंद आते हैं. ऐसे में जो लोग गंदगी के साथ रहते हैं, गंदे कपड़े पहनते हैं, उनके घर में लक्ष्मी का वास नहीं होता. यही नहीं, जरूरत से ज्यादा खाना खाने यानी दरिद्र लोगों के पास भी लक्ष्मी नहीं ठहरतीं. आसली लोगों से भी लक्ष्मी दूर ही रहती हैं. चाणक्य के मुताबिक व्यक्ति को अपने आस-पास की चीजों का इस्तेमाल अपने जरूरत के हिसाब से करना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement