पुलिस ने मुठभेड़ में चार नक्सली मार गिराए

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में पुलिस ने मुठभेड़ मे चार नक्सलियों को मार गिराया. पुलिस ने यह कार्रवाई एक सूचना के आधार पर की.

Advertisement
नक्सलियों ने पहले पुलिस बल पर हमला किया नक्सलियों ने पहले पुलिस बल पर हमला किया

परवेज़ सागर

  • बीजापुर,
  • 13 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 10:48 PM IST

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में पुलिस ने मुठभेड़ मे चार नक्सलियों को मार गिराया. पुलिस ने यह कार्रवाई एक सूचना के आधार पर की.

बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के मिरतुर थाना क्षेत्र में अधिकारियों को नक्सली गतिविधियों की जानकारी मिली थी. सूचना मिलते ही एक पुलिस दल वहां रवाना किया गया. जैसे ही पुलिस टीम हल्लुर और हक्वा गांव के पास पहुंची तभी नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी.

पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए नक्सलियों पर गोली चलाईं. दोनों तरफ से गोली चलने के कुछ देर बाद जिला पुलिस बल ने मुठभेड़ में चार नक्सलियों को मार गिराया. गोलीबारी के बाद बाकी नक्सली वहां से फरार हो गए.

जब पुलिस दल ने इलाके में खोजबीन की तब वहां से चार नक्सलियों के शव और एक पिस्तौल, एक 303 बोर रायफल, एक 12 बोर और एक 315 बोर की बंदूक भी बरामद की गई.

पुलिस ने बताया कि एक नक्सली की पहचान रेनु राम के रूप में हुई है. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस दल इलाके में तलाशी अभियान चला रहा है.

इनपुट- भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement