पाकिस्तान ने आरएसपुरा सेक्टर में तोड़ा संघर्षविराम, एक घायल

पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर तोड़ा है. पाकिस्तानी रेंजर्स ने जम्मू के आरएसपुरा सेक्टर में फायरिंग की है जिसमें एक शख्स घायल हो गया है.

Advertisement
जम्मू के आरएसपुरा सेक्टर में फायरिंग जम्मू के आरएसपुरा सेक्टर में फायरिंग

aajtak.in

  • श्रीनगर,
  • 18 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 9:54 AM IST

पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर तोड़ा है. पाकिस्तानी रेंजर्स ने जम्मू के आरएसपुरा सेक्टर में फायरिंग की है जिसमें एक शख्स घायल हो गया है.

भारत की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की जा रही है. गौरतलब है कि पाकिस्तान ने लगातार 11वें दिन संघर्षविराम का उल्लंघन किया है.

2 साल में 1200 बार सीजफायर तोड़ा
हाल के दिनों में सीमा पार से पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी की घटनाओं में तेजी आई है. पिछले महीने 19 बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया जिसमें तीन जवानों सहित चार लोगों की मौत हो गयी और 14 अन्य घायल हो गये. 26 जुलाई तक जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान ने 192 बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है.

खास बात ये है कि LoC के साथ-साथ पाकिस्तान की ओर से अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर भी फायरिंग में तेजी आई है. पाकिस्तान पिछले 2 साल में अब तक करीब 1200 बार सीजफायर तोड़ चुका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement