लगातार नौवें दिन पाक ने तोड़ा सीजफायर, पुंछ सेक्टर में देर रात से फायरिंग जारी

लगातार आठवें दिन रविवार को भी पाकिस्तान की ओर से सीजफायर समझौते का उल्लंघन किया गया. जम्मू के बालाकोट सेक्टर में दिनभर गोलीबारी के बाद के पुंछ के सोजियां इलाके में भी रविवार रात 8:30 बजे से लेकर 2:30 बजे तक मोर्टार दागे. भारतीय सेना की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई.

Advertisement
Symbolic Image Symbolic Image

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 10:21 AM IST

लगातार नौवें दिन सोमवार को भी पाकिस्तान की ओर से सीजफायर समझौते का उल्लंघन किया गया. जम्मू के बालाकोट सेक्टर में दिनभर गोलीबारी के बाद के पुंछ के सोजियां इलाके में भी रविवार रात 8:30 बजे से लेकर 2:30 बजे तक मोर्टार दागे गए. सुबह में फिर सरहद पार से फायरिंग शुरू हो गई.  भारतीय सेना की ओर से मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है.

Advertisement

सेना के अधिकारियों के साथ पर्रिकर की मीटिंग
बीते 9 अगस्त से लगातार पाकिस्तान की ओर रह रहकर फायरिंग जारी है. इसे लेकर रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर अधिकारियों के साथ सोमवार सुबह 11 बजे मीटिंग करेंगे. बैठक में इस समस्या से निपटने के लिए रणनीति पर चर्चा हो सकती है. गौरतलब है कि पिछले दो दिनों के भीतर हेवी शेलिंग के चलते छह भारतीयों की मौत हो चुकी है. वहीं पिछले महीने करीब 19 बार पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया जिसमें तीन जवानों समेत चार की मौत हो गई और 14 घायल हो गए.

पाकिस्तान ने उल्टे भारत पर मढ़ा आरोप
विदेश मंत्रालय ने रविवार को भारत में पाक उच्चायुक्त अब्दुल बा‍सित को तलब किया. मीटिंग के दौरान बासित ने सीजफायर तोड़ने के लिए उल्टे भारत पर ही दोष मढ़ दिया. उन्होंने कहा कि भारत की तरफ से 70 बार सीजफायर तोड़ा गया.

Advertisement

फायरिंग से 30 गांव प्रभावित
लगातार दोनों ओर से हो रही गोलीबारी से 30 गांव प्रभावित हैं. रविवार को बुलेट प्रूफ गाड़ियों की मदद से गांववालों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया. वहां रह रहे लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है. ना तो वो काम पर जा सकते हैं और ना ही खाने-पीने का सामान खरीदने बाहर निकल सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement