संघर्ष विराम उल्लंघन पर पाकिस्तान ने भारत से दर्ज कराया विरोध

पाकिस्तान ने सोमवार को भारत के उप उच्चायुक्त को तलब किया और ‘बिना उकसावे के संघर्ष विराम उल्लंघन’ की बात कहते हुए विरोध दर्ज कराया. एक दिन पहले ही भारत ने भी एलओसी पर पाकिस्तान के जवानों की ओर से संघर्ष विराम का उल्लंघन किए जाने पर इसी तरह का विरोध दर्ज कराया था.

Advertisement
Symbolic Image Symbolic Image

aajtak.in

  • इस्लामाबाद,
  • 18 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 6:25 AM IST

पाकिस्तान ने सोमवार को भारत के उप उच्चायुक्त को तलब किया और ‘बिना उकसावे के संघर्ष विराम उल्लंघन’ की बात कहते हुए विरोध दर्ज कराया. एक दिन पहले ही भारत ने भी एलओसी पर पाकिस्तान के जवानों की ओर से संघर्ष विराम का उल्लंघन किए जाने पर इसी तरह का विरोध दर्ज कराया था.

शांति बनाए रखें भारतीय सैनिक
पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने कहा कि उसने 15 और 16 अगस्त को कोटली सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर भारतीय जवानों की ओर से किए गए संघर्ष विराम उल्लंघन पर विरोध दर्ज कराया. विदेश कार्यालय ने कहा, ‘ भारत की ओर से गोलीबारी में 15 नागरिक घायल भी हो गए.’

Advertisement

विदेश कार्यालय ने कहा कि उप उच्चायुक्त जेपी सिंह से कहा गया कि भारत को घटनाक्रम की जांच करनी चाहिए और पाकिस्तान के साथ जांच के निष्कर्ष को साझा करना चाहिए. उनसे कहा गया कि भारत को अपने सैनिकों को जम्मू कश्मीर में एलओसी पर संघर्ष विराम का सम्मान करने और शांति बनाए रखने का निर्देश देना चाहिए.

भारत ने भी दर्ज कराया था विरोध
विदेश कार्यालय ने यह भी कहा, ‘ पाकिस्तान खेद और गहरी चिंता के साथ इस बात का संज्ञान लेता है कि पिछले दो महीने में अब तक एलओसी पर और कामकाजी सीमा पर भारत की ओर से 70 बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया जा चुका है. ’ भारत ने नई दिल्ली में पाकिस्तान के उच्चायुक्त को तलब किया था और एलओसी पर पाकिस्तानी जवानों द्वारा हाल ही में संघर्ष विराम उल्लंघन किए जाने पर कड़ा विरोध दर्ज कराया था.

Advertisement

एनएसए स्तर की वार्ता को तैयार
बासित को नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय में तलब किया गया और इस दौरान भारत ने उक्त मुद्दे पर ऐतराज जताया. बासित को ऐसे समय में तलब किया गया जब दोनों देश एनएसए स्तर की पहली वार्ता के लिए तैयार हैं. भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज नई दिल्ली में 23 अगस्त को पहली बार आतंकवाद से जुड़े विषयों पर बातचीत करेंगे.

इनपुट- भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement