सीबीआई पर काम का भारी बोझ, लेकिन कर्मियों की काफी किल्लत

देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी सीबीआई काम के भारी बोझ और मैन पॉवर की कमी से जूझ रही है. ब्यूरो में कुल 1584 पद खाली पड़े हैं.

Advertisement
सीबीआई में 20% से ज्यादा पद खाली पड़े हैं सीबीआई में 20% से ज्यादा पद खाली पड़े हैं

जितेंद्र बहादुर सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 23 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 6:29 PM IST

देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी सीबीआई काम के भारी बोझ और मैन पॉवर की कमी से जूझ रही है. ब्यूरो में कुल 1584 पद खाली पड़े हैं.

देश में भ्रष्टाचार की बढ़ती शिकायतों के बीच सीबीआई के पास इन केसों पर अंबार लगा हुआ है. सीबीआई के दो पूर्व निदेशक ही भ्रष्टाचार के मामले में घिरे हुए हैं. हालांकि इन मामलों की जांच के लिए सीबीआई के पास पर्याप्त अधिकारी ही नहीं और इस कारण मामलों की जांच लंबे वक्त तक अटकी रह जाती है.

Advertisement

केंद्र सरकार के मंत्रालय डीओपीटी की 2016-17 की रिपोर्ट से पता चलता है कि सीबीआई के कुल 7274 स्वीकृत पदों में से 1584 पद खाली पड़े हैं. यानि विभाग में 20% से ज्यादा पद खाली हैं और देश भरे के बड़े-बड़े मामलों की जांच का जिम्मा महज 5,690 अधिकारियों के कंधे पर टिकी है.

डीओपीटी की रिपोर्ट के मुताबिक, सीबीआई में स्पेशल डायरेक्टर के लिए दोनों पद अभी खाली हैं. इसके अलावा ज्वाइंट डायरेक्टर का भी पद खाली पड़ा है, तो डीआईजी लेवल के भी 25 पदों पर कोई बहाली नहीं.

सीबीआई में खाली पद
स्पेशल डायरेक्टर का 2 पद
जॉइंट डारेक्टर का 1 पद
डीआईजी के 25 पद
एसएसपी खेल 8 पद
पुलिस अधीक्षक 37 पद
निरीक्षक के 256 पद
उप निरीक्षक के 230 पद
कांस्टेबल के 369 पद खाली है.

Advertisement

सीबीआई भ्रष्टाचार के जो भी मामले देख रही है, उसमें प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ चल रहे मामले तो हैं ही, इसके अलावा कई कारोबारी भी सीबीआई के शिकंजे में हैं. ऐसे में अगर सरकार की तरफ से अधिकारियों की बहाली नहीं होती है, तो देश की इस सबसे बड़ी जांच एजेंसी के कार्यप्रणाली पर असर पड़ना लाजमी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement