मल्लिका शेरावत ने की इस स्टार की जमकर तारीफ

बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लि‍का शेरावत अमेरिकी पॉप सिंगर ब्रूनो मार्स के साथ इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया और जमकर तारीफ की.

Advertisement
मल्लिका शेरावत मल्लिका शेरावत

दीपिका शर्मा / IANS

  • मुंबई,
  • 27 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 4:06 PM IST

अभिनेत्री मल्लिका शेरावत को लगता है कि अमेरिकी पॉप सिंगर ब्रूनो मार्स 'प्यारे हैं'. मल्लिका ने मार्स के साथ 2012 में सॉल्ट एन पैपाज के पैरोडी वीडियो 'व्हाटा मैन' में काम किया था.

मल्लिका ने इंस्टाग्राम पर ब्रूनो मार्स के साथ अपनी एक वीडियो पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि मार्स बहुत प्यारे हैं.

यह पहली बार नहीं है जब मल्लिका अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर किसी के साथ काम कर रही हैं. उन्होंने इससे पहले 2005 में प्रख्यात मार्शल आर्ट्स फिल्म स्टार जैकी चेन के साथ फिल्म 'द मिथ' में भी काम किया था.

Advertisement

बॉलीवुड में मल्लिका की इससे पहले रिलीज फिल्म 'डर्टी पॉलिटिक्स' थी, जिसका निर्देशन के.सी. बोकाड़िया ने किया था. यह राजनीतिक थ्रिलर फिल्म 2015 में रिलीज हुई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement