मुल्क, फन्ने खां या कारवां: BO पर इस फिल्म ने कमाए सबसे ज्यादा रुपये

बॉक्स ऑफिस पर इरफान खान की फिल्म कारवां, ऋषि‍ कपूर और अनिल कपूर की फिल्मों से आगे है. आइए जानते हैं वीकेंड में किस फिल्म ने कितनी कमाई की...

Advertisement
Box office Box office

पूजा बजाज

  • दिल्ली,
  • 06 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 4:18 PM IST

इस शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर तीन बड़ी फिल्में रिलीज हुई थीं. कारवां, मुल्क और फन्ने खां. इन तीनों फिल्मों में बॉक्स ऑफिस पर सबसे अच्छा बिजनेस इरफान की फिल्म कारवां कर रही है. वीकेंड में कारवां ने अब तक 7.75 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.

Box office की रेस में मुल्क, फन्ने खां को छोड़ आगे निकली कारवां

पिछले महीने रिलीज हुई जाह्नवी कपूर की डेब्यू फिल्म 'धड़क' के बाद रिलीज हुई दूसरी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा कारोबार नहीं किया है. इस शुक्रवार तीन बड़ी फिल्में रिलीज होने के बावजूद टिकट खिड़की पर सन्नाटे से फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट्स भी हैरान हैं. ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने लिखा, 'नई रिलीज बॉलीवुड फिल्मों की इतनी कम कमाई....Terrible terrible terrible Friday... New Hindi films open to shockingly low numbers.

Advertisement

वीकेंड में बढ़त पर मुल्क, फन्ने खां अभी भी पीछे

फन्ने खां, कारवां और मुल्क की ओपनिंग खराब रही, लेकिन दूसरे दिन तक कारवां की कमाई के आंकड़ों में वृद्धि देखने को मिली. इस फिल्म ने दो दिनों में 5 करोड़ रुपये की कमाई कर मुल्‍क और फन्ने खां को पछाड़ दिया था.

Karwaan Movie Review: हंसी-ठहाकों से सजी रिश्तों की यात्रा है 'कारवां'

कारवां वीकेंड में भी कमाई के मामले में आगे है. हालांकि मुल्क ने दो दिन के मुकाबले अच्छी कमाई की. Boxofficeindia.com के मुताबिक, कारवां ने रविवार तक 7.75 करोड़ रुपये, मुल्क ने 6.80 करोड़ रुपये और फन्ने खां ने 6.75 करोड़ की कमाई की.

कारवां फिल्म की कमाई का आंकड़ा 10 करोड़ के करीब पहुंचने के लिए तैयार है. फिल्म का बजट 20 करोड़ बताया जा रहा है, ऐसे में फिल्म के लिए बॉक्स ऑफिस पर हिट होना एक बड़ा चैलेंज नहीं है. हंसी-ठहाकों से सजी एक रोड ट्र‍िप पर बेस्ड फिल्म की कहानी दर्शकों को लुभा रही है. इस फिल्म से साउथ स्टार दलकीर सलमान ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है. फिल्म में इरफान और दलकीर के अलावा मिथिला पालकर और कृति खरबंदा भी अहम किरदार अदा कर रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement