राजस्थानः कोटा स्टेशन पर बम मिलने से मचा हड़कंप

राजस्थान के कोटा रेलवे स्टेशन पर बम मिलने से हड़कंप मच गया. रेलवे स्टेशन के एक प्लेटफॉर्म पर एक थैली में बम मिलने से यात्रियों में अफरा तफरी मच गई. बम स्टेशन पर कैसे और किसने रखा, पुलिस इस बात की जांच कर रही है.

Advertisement
बम निरोधक दस्ते ने विस्फोटक को स्टेशन से बाहर ले जाकर डिफ्यूज कर दिया बम निरोधक दस्ते ने विस्फोटक को स्टेशन से बाहर ले जाकर डिफ्यूज कर दिया

परवेज़ सागर / शरत कुमार

  • कोटा,
  • 07 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 1:53 PM IST

राजस्थान के कोटा रेलवे स्टेशन पर बम मिलने से हड़कंप मच गया. रेलवे स्टेशन के एक प्लेटफॉर्म पर एक थैली में बम मिलने से यात्रियों में अफरा तफरी मच गई. बम स्टेशन पर कैसे और किसने रखा, पुलिस इस बात की जांच कर रही है.

मामला मंगलवार की दोपहर का है. कोटा रेलवे स्टेशन पर सफाईकर्मी सपना प्लास्टिक की खाली बोतलें उठा रही थी. तभी उसने प्लेटफार्म नंबर एक पर बने फुटओवर ब्रिज की सीढ़ियों के पास एक थैली पड़ी हुई देखी. सपना ने थैली उठाकर देखी तो उसमे वजन था और वायर जैसी चीज नजर आ रही थी.

Advertisement

सफाईकर्मी सपना ने तुरंत इस बारे में स्टेशन के अधिकारियों को सूचना दी. थैली देखने पर पता चला कि उसमें कोई बम जैसी वस्तु है. इस ख़बर से पूरे स्टेशन पर हड़कंप मच गया.

बम की सूचना मिलते ही आरपीएफ, जीआरपी और के अलावा स्थानीय पुलिस के अधिकारी बम निरोधक दस्ता लेकर मौके पर पहुंच गए. बम निरोधक दस्ते ने विस्फोटक को प्लेटफार्म से उठाया और बाहर ले गए. तब जाकर सबकी सांस में सांस आई. विस्फोटक हाई डेनसिटी का बताया जा रहा है.

पुलिस के मुताबिक बम निरोधक दस्ते ने विस्फोटक को स्टेशन से दूर रेलवे ग्राउंड में ले जाकर खोलकर देखा उसमें एक डेटोनेटर एक्सप्लोजिव फ्यूज था. जिसका वजन 2.78 किलो था. विस्फोटक हाई डेनसिटी का था, हालांकि इसमें स्विच नहीं था. बम निरोधक दस्ते ने विस्फोटक का डिस्पोजल कर आगे की जांच शुरू कर दी.

Advertisement

डीएसपी शिव भगवानदास गोदारा के अनुसार पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि कहीं ये विस्फोटक ट्रेन में ब्लास्ट के लिए तो नहीं था या फिर मुंबई-दिल्ली तो नहीं ले जाया जा रहा था. पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है. ताकि पता चल सके कि यह विस्फोटक स्टेशन पर किसने रखा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement