एक्टर रणवीर सिंह और आलिया भट स्टारर 'गली बॉय' काफी चर्चा में रही. फिल्म की कहानी से लेकर सभी सितारों के काम को पसंद किया गया. फिल्म ने बॉक्स ऑफिर पर ताबड़तोड़ कमाई की. अब फिल्म को एक और कामयाबी मिली है. इसे 92वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में भारत की ऑफिशियल एंट्री के रूप में चुना गया है. फिल्म की इस सफलता से पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री बहुत खुश है. फरहान अख्तर ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की. उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, 'फिल्म फेडरेशन को धन्यवाद और जोया अख्तर, रीमा, रितेश, रणवीर, आलिया, सिद्धार्थ, कल्कि समेत सभी लोगों को बधाई.'
करण जौहर ने ट्विटर पर लिखा, ''मेरी फेवरेट फिल्म गली बॉय भारत की तरफ से ऑस्कर के लिए एंट्री कर चुकी है. जोया अख्तर मेरी पसंदीदा भारतीय फिल्ममेकर है.'' फरहान अख्तर के पोस्ट पर अन्य सितारों ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. ऋतिक रोशन ने कमेंट किया, 'ये अद्भुत है'. डायना पेंटी ने रिप्लाई किया, ''बधाइयां. टीम को शुभकामनाएं.'' हर्षवर्धन कपूर ने लिखा, ''इस बात में मुझे कभी संदेह नहीं था.'' इसके अलावा शंकर महादेवन, अदिति राव हैदरी, विजय वर्मा, अर्जुन कपूर और अन्य सेलिब्रिटीज ने बधाई दी है.
ऑस्कर में नामांकनों की अंतिम सूची का ऐलान 13 जनवरी को किया जाएगा और ऑस्कर का आयोजन 9 फरवरी 2020 को होगा. बता दें कि गली बॉय की कहानी मुंबई के स्लम में रहने वाले मुराद नाम के लड़के पर आधारित थी जो रैपर बनने का सपना देखता है. स्ट्रीट रैपिंग के जरिए वह म्यूजिक की दुनिया में नाम कमाना चाहता है. अपने सपने को हकीकत में बदलने के लिए उसे कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
फिल्म का निर्देशन जोया अख्तर ने किया था. रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने फिल्म को प्रोड्यूस किया था. फिल्म में रणवीर और आलिया के अलावा विजय राज, विजय वर्मा, कल्कि केक्ला, सिद्धांत चतुर्वेदी, अमृता सुभाष, ज्योति सुभाष जैसे सितारों ने काम किया था.
aajtak.in