आमिर खान के सेक्युलरिज्म पर कंगना का सवालिया निशान, पुराना स्टेटमेंट शेयर कर घेरा

कंगना ने आमिर खान को घेरे में लिया है और उनके एक पुराने इंटरव्यू के जरिए इस बात को रेखांकित करने की कोशिश की है कि वे अपने बच्चों को सख्ती से इस्लाम को फॉलो करने को कहते हैं.

Advertisement
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान बॉलीवुड एक्टर आमिर खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 4:55 PM IST

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान इनदिनों अपनी अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग के सिलसिले में तुर्की गए हुए थे. वहां पर उन्होंने तुर्की के राष्ट्रपति की पत्नी एमीन एर्दोगन से मुलाकात की. इस मुलाकात की तस्वीर जब सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तो बवाल मच गया. दरअसल तुर्की के राष्ट्रपति ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के खिलाफ बयान दिया था ऐसे में आमिर के उनकी पत्नी से मिलने को राजनीतिक दृष्टिकोण दे दिया गया और उनका विरोध होना शुरू हो गया. अब एक्ट्रेस कंगना रनौत की टीम की तरफ से भी आमिर खान को घेरा गया है और उनके एक पुराने वीडियो के जरिए एक्टर के इस्लाम फॉलो करने के तरीके को कट्टरपंथी बताया गया है.

Advertisement

कंगना ने आमिर खान को घेरे में लिया है और उनके एक पुराने इंटरव्यू के जरिए इस बात को रेखांकित करने की कोशिश की है कि वे अपने बच्चों को सख्ती से इस्लाम को फॉलो करने को कहते हैं.

सड़क 2 में इस एक्टर ने निभाया विलेन का किरदार, कहा- ‘बदनाम हुए तो क्या नाम ना होगा’

कंगना रनौत की सोशल मीडिया टीम की तरफ से एक्टर का एक पुराना इंटरव्यू साझा किया गया है जिसमें वे ये कहते नजर आ रहे हैं कि वे भले ही हिंदुत्व के प्रति थोड़ा झुकाव रखते हों मगर वे अपने बच्चों को पूरी सख्ती के साथ इस्लाम फॉलो करने की हिदायत देंगे.

दरअसल उनसे पूछा गया कि क्या हिंदू महिलाओं से शादी करने के बाद उन्हें रहन-सहन को लेकर किसी प्रकार की दुविधा का सामना नहीं करना पड़ा था. इसका जवाब देते हुए आमिर खान ने कहा था कि- नहीं मुझे कभी भी ऐसा कुछ भी महसूस नहीं हुआ. मैं अपने तरीके से जीता हूं और मेरी पत्नी अपने तरीके से. हम दोनों कभी भी एक दूसरे पर अपने धर्म की रीति-रिवाजें नहीं थोपते. पर हां, मैंने हमेशा ये बड़ा ही स्पष्ट रखा है कि मेरे बच्चे हमेशा इस्लाम को ही फॉलो करें.

Advertisement

सलमान की फिल्म OTT पर हुई रिलीज तो बजेगी सीटियां तालियां? बोले- नसीरुद्दीन शाह

अलग-अलग धर्मों में शादी दो धर्मों का मिश्रण

आमिर खान के इसी स्टेटमेंट को कंगना रनौत ने फिर से ताजा कर दिया है. उनकी टीम द्वारा आमिर के इस बयान पर सवालिया निशान खड़े किए गए हैं और लिखा गया है कि- हिंदू + मुस्लिम = मुस्लिम. ये तो कट्टरपंथी है. दो अलग-अलग धर्म में शादी करना का सिर्फ ये मतलब नहीं होता है कि जीन्स और तौर तरीके का ही मिलन होगा. दूसरे धर्म में शादी करने का मतलब ये होता है कि दो धर्मों का भी मिलन होगा. उनका आपस में मिश्रण होगा. बच्चों को अल्लाह की इबादत भी सिखाइए और श्री कृष्ण की भक्ति भी. यही सेक्युलेरिज्म है ना? अब देखने वाली बात ये होगी कि आमिर खान कंगना के इस सवाल से कितना इत्तेफाक रखेंगे और इसपर क्या प्रतिक्रिया करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement