सीरिया में धमाका, 10 की मौत

सीरिया के उत्तर पश्चिमी तटीय शहर लाटकिया में बुधवार को हुए एक धमाके में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 40 अन्य घायल हो गए. ये जानकारी राज्य सरकार द्वारा संचालित टेलिविजन की रिपोर्ट से मिली है.

Advertisement
सीरिया में धमाके से 10 लोगों की मौत सीरिया में धमाके से 10 लोगों की मौत

aajtak.in

  • दमिश्क,
  • 03 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 5:39 AM IST

सीरिया के उत्तर पश्चिमी तटीय शहर लाटकिया में बुधवार को हुए एक धमाके में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 40 अन्य घायल हो गए. ये जानकारी राज्य सरकार द्वारा संचालित टेलिविजन की रिपोर्ट से मिली है.

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार धमाका विस्फोटकों से लदे एक वाहन के कारण हुआ जिसने लाटकिया शहर के एल-हमाम स्क्वेयर को दहला दिया.टेलिविजन की फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि कई वाहन जल रहे हैं और लोग घायलों की मदद के लिए इधर-उधर दौड़ रहे हैं. इस धमाके से आस-पास की इमारतों को भी क्षति पहुंची है.

Advertisement

सरकारी मीडिया केंद्रों ने मंगलवार सुबह कहा कि प्राधिकारियों को विस्फोटकों से लदे दो वाहन मिले, जिन्हें राष्ट्रपति बशर अल-असद के गृह नगर और शिया इस्लाम के गढ़ लाटकिया में विस्फोट किया जाना था. लाटकिया के उत्तरी ग्रामीण क्षेत्र में सीरियाई सेना और जेहादी समूहों के बीच भीषण लड़ाई हुई थी. सीरियाई सेना ने विद्रोहियों के एक ठिकाने पर हमला किया है और यहां प्रतिदिन कम से कम 10 विद्रोही मारे जा रहे हैं.

प्रशासन के लिए शहर के कूटनीतिक महत्व को देखते हुए लाटकिया के समीप बसे विद्रोही उसे नुकसान पंहुचाना चाहते हैं.

-इनपुट IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement