Problem-Solver Jaitley: हार से निराश BJP के लिए जेटली बने संकटमोचक

Problem-Solver Jaitley: पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार से निराश बीजेपी को उभारने के लिए इन दिनों केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली सक्रिय हैं. हाल ही के दिनों में जेटली ने जिस तरह से बिहार में सहयोगी दलों के बीच सीट शेयरिंग फॉर्मूला निकालकर साधने का काम किया. इसके अलावा जीएसटी में राहत देकर मंहगाई को राहत देने की कोशिश की है.

Advertisement
केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली (फोटो-PTI) केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली (फोटो-PTI)

कुबूल अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 24 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 9:21 AM IST

लोकसभा चुनाव से पहले पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार से निराश बीजेपी को उभारने के लिए इन दिनों केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली सक्रिय हैं. हाल ही के दिनों में जेटली ने जिस तरह से बिहार में सहयोगी दलों के बीच सीट शेयरिंग फॉर्मूला निकाला और एलजेपी अध्यक्ष रामविलास पासवान को साधकर रखने में सफल हुए हैं. इसके अलावा उन्होंने जीएसटी में राहत देकर महंगाई को नियंत्रण करने का संदेश दिया है. इससे साफ हो गया है कि जेटली पार्टी और मोदी सरकार के लिए संकटमोचक है.

Advertisement

बता दें कि बिहार में एनडीए से कुशवाहा के नाता तोड़ने के बाद से रामविलास पासवान ने बगावती सुर अख्तियार कर लिए थे. उन्होंने सीट शेयरिंग के लिए बीजेपी को 31 दिसंबर तक का अल्टीमेटम दे दिया था. एनडीए में इस खींचतान को खत्म करने में केंद्रीय वित्त मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली आगे और उन्होंने रामविलास पासवान और उनके भाई व बेटे चिराग पासवान के साथ संसद भवन में बैठक कर उन्हें साधने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इसी के बाद बिहार में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय हुआ.

इन्हीं कोशिशों का नतीजा था कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, जेडीयू अध्यक्ष व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एलजेपी के अध्यक्ष रामविलास पासवान रविवार को एक साझा प्रेस कॉफ्रेंस करके बिहार की सीट शेयरिंग का ऐलान किया. बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से बीजेपी-जेडीयू 17-17 और 6 सीटों पर एलजेपी चुनाव लड़ेगी. हालांकि, किस पार्टी को कौन सी सीट दी जाएगी इस पर कोई फैसला नहीं हुआ है.

Advertisement

बता दें कि 2013 के बाद जेटली पहली बार पार्टी के लिए अपनी पुरानी 'संकटमोचक' की भूमिका में नजर आए हैं. बिहार के नेताओं से भलीभांति परिचित अरुण जेटली ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को रामविलास पासवान की पार्टी को 6 लोकसभा सीटों के अलावा 1 राज्यसभा सीट देने के लिए तैयार किया. जबकि पहले शाह 6 सीट तो देना चाहते थे, लेकिन राज्यसभा के लिए तैयार नहीं थे.

यही नहीं, लोकसभा चुनाव से पहले अरुण जेटली ने जिस तरह से जीएसटी काउंसिल की 31वीं बैठक में आम उपयोग की 33 वस्तुओं पर जीएसटी की दर घटाई है. इनमें वो वस्तुएं शामिल हैं जो पहले 18 फीसदी के दायरे में थी. इन वस्तुओं को 12 फीसद और कुछ उत्पादों को 12 फीसद जीएसटी दर से नीचे 5 फीसद की श्रेणी में लाया गया है. इसके जरिए बीजेपी ये संदेश देने में सफल रही है कि महंगाई को नियत्रण करने के लिए हर कदम उठाने को वह तैयार है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement