तमिलनाडु के मसले पर बीजेपी का कोई लेना-देना नहीं, राज्यपाल को लेना है फैसला: वेंकैया नायडू

तमिलनाडु के मसले पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि केंद्र का इसमें कोई रोल नहीं है. बीजेपी का इस मुद्दे पर कोई इंट्रेस्ट भी नहीं है.

Advertisement
बीजेपी नेता वेंकैया नायडू बीजेपी नेता वेंकैया नायडू

जितेंद्र बहादुर सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 14 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 5:42 PM IST

तमिलनाडु के मसले पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि केंद्र का इसमें कोई रोल नहीं है. बीजेपी का इस मुद्दे पर कोई इंट्रेस्ट भी नहीं है.

उधर तमिलनाडु की बात करें तो आज सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में आय से अधिक संपत्ति के मामले में एआईएडीएमके नेता वीके शशिकला के खिलाफ हाई कोर्ट के फैसले को खारिज कर दिया है. यानी सुप्रीम कोर्ट ने ट्रायल कोर्ट के फैसले को बरकरार रखा है. ट्रायल कोर्ट ने शशिकला को दोषी करार दिया था, जबकि हाई कोर्ट ने इस फैसले को खारिज कर दिया था.

Advertisement

इसके बाद, राज्य सरकार जयललिता, शशिकला और अन्य आरोपियों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची थी. शशिकला को अब ट्रायल कोर्ट के सामने सरेंडर करना होगा. सुप्रीम कोर्ट के दोनों जजों ने हाई कोर्ट के फैसले को खारिज किया है.

उधर सुप्रीम कोर्ट द्वारा AIADMK महासचिव वीके शशिकला को चार साल की सजा सुनाने के बाद पार्टी ने शशिकला के करीबी ई पलानीसामी को विधायक दल का नया नेता चुना है. साथ ही तमिलनाडु के कार्यवाहक मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम को पार्टी ने निकाल दिया गया है.

केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू ने आजतक से बातचीत में कहा कि "केंद्र का इसमें कोई रोल नहीं है. बीजेपी का इस मुद्दे पर कोई इंट्रेस्ट भी नहीं रखती है.' यानी केंद्र ने ये साफ़ किया है, राज्य के मसले पर सब कुछ राज्य के गवर्नर को देखना है.

Advertisement

उधर हालात को देखते हुए पूरे तमिलनाडु में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. चेन्नई से लगभग 80 किलोमीटर की दूरी पर स्थित रिजॉर्ट में पुलिस की मौजूदगी खासतौर पर बढ़ा दी गई. शशिकला को समर्थन देने वाले विधायक पिछले कुछ दिनों से यहीं रह रहे हैं. शशिकला खुद भी रात को रिजॉर्ट में ही रूकी थीं. चेन्नई और राज्य के अन्य हिस्सों में पुलिस सड़कों पर अधिक चौकसी बरतते देखी जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement