कोयंबटूर के पास तिरपुर में भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष की आज हत्या कर दी गई. उनका शव एक गौशाला की छत से लटका मिला. उनके हाथ पीछे की तरफ बंधे हुए थे.
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान 52 वर्षीय तिरपुर भाजपा जिला उपाध्यक्ष एस मारीमुथू के तौर पर हुई है. वह शुक्रवार की सुबह मुथनपालयम स्थित अपने घर के बगल में बनी गौशाला में गए थे.
पुलिस ने बताया कि जब वह काफी देर तक नहीं लौटे तो घरवाले उनकी तलाश में गए. उसी दौरान गौशाला में मारीमुथू का शव छत से लटका मिला. उनके दोनों हाथ पीछे की तरफ बंधे हुए थे.
शव पर चोट के निशान थे इसलिए पुलिस को शक है कि हत्या से पहले मारीमुथू के साथ मारपीट की गई थी. फिर गला घोंटकर उनकी हत्या की गई और उसके बाद शव को छत से लटका दिया गया. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है.
परवेज़ सागर / BHASHA