नोटबंदी का जश्न मनाएगी BJP, जेटली बोले- 8 नवंबर को होगा 'काला धन विरोधी' दिवस

बीजेपी का मानना है कि पिछले साल की गई नोटबंदी सफल रही है. उनके मुताबिक, बीजेपी इस बड़े  आर्थिक बदलाव की सफलता का जश्न मनाएगी. 

Advertisement
अरुण जेटली अरुण जेटली

अशोक सिंघल

  • ,
  • 25 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 8:24 PM IST

नोटबंदी का एक साल पूरा होने के मौके पर 8 नवंबर को बीजेपी काला धन विरोधी दिवस मनाएगी. इसकी जानकारी, बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वित्त मंत्री अरुण जेटली ने दी. बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने पिछले साल 8 नवंबर को ही 500-1000 के नोट पर बैन का एलान किया था.  

नोटबंदी सफल, जश्न मनाएंगे

बीजेपी का मानना है कि पिछले साल की गई नोटबंदी सफल रही है. उनके मुताबिक, बीजेपी इस बड़े आर्थिक बदलाव की सफलता का जश्न मनाएगी. 

Advertisement

कैसे नोटबंदी का जश्न मनाएगी बीजेपी

जेटली ने बताया कि जीएसटी के माध्यम से नया ट्रांजिशन फेज चल रहा है. इसके बाद कैश जेनरेशन अपने आप में कठिन हो जाएगा. उन्होंने कहा कि 8 नवंबर तक पार्टी सरकार के इन कदमों के समर्थन में जनमत तैयार करेगी. इसके लिए बीजेपी के तमाम नेता देशभर में जाएंगे.

छोटे कदमों से नहीं होती कार्रवाई

जेटली ने कहा, 'कुछ ऐसे राजनीतिक दल हैं, जो पहले शासन में थे. वे  नहीं चाहते थे कि ब्लैक मनी के खिलाफ कार्रवाई हो, उसे जब्त किया जाए'. उन्होंने कहा कि कालेधन के खिलाफ कार्रवाई किसी छोटे कदम से मुमकिन नहीं है. साथ ही वो ये भी बोले कि 8 तारीख की बहस देश को प्रो-एक्सेसिव कैश इकोनॉमी और एंटी ब्लैक मनी कैंपेन के बीच में वैचारिक दृष्टि से बांटने का काम करेगी. बीजेपी इस बहस को आगे बढ़ाएगी.

Advertisement

काला दिवस मनाने वाली है कांग्रेस

बता दें कि आगामी 8 नवंबर को नोटबंदी के विरोध में कांग्रेस ने काला दिवस मनाने की तैयारी की है. बीजेपी का ये फैसला कांग्रेस और विपक्ष की उसी तैयारी का जवाब समझा जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement