बिपाशा बसु स्‍टारर फिल्‍म 'अलोन' का ट्रेलर रिलीज

बिपाशा बसु स्‍टारर हॉरर फिल्‍म 'अलोन' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्‍म के ट्रेलर को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता कि फिल्‍म थिएटर में लोगों को डरा सकती है क्‍योंकि ट्रेलर में दिखाए गए कुछ एक सीन वाकई डरवाने हैं.

Advertisement
Bipasha basu and Karan singh grover Bipasha basu and Karan singh grover

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 10 दिसंबर 2014,
  • अपडेटेड 3:44 PM IST

बिपाशा बसु स्‍टारर हॉरर फिल्‍म 'अलोन' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्‍म के ट्रेलर को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता कि फिल्‍म थिएटर में लोगों को डरा सकती है क्‍योंकि ट्रेलर में दिखाए गए कुछ एक सीन वाकई डरवाने हैं.

इस फिल्‍म में बिपाशा डबल रोल में नजर आएंगी. बिपाशा फिल्‍म में जुड़वा बहनें जो कि जन्‍म से जुड़ी हुई हैं उनके  किरदार में नजर आएंगी. ट्रेलर में दि‍खाए गए एक बेड सीन में बिपाशा टॉपलेस भी दिखाई गई हैं. बिपाशा देर रात अपनी इस हॉरर फिल्‍म के ट्रेलर लॉन्‍च पर पहुंची. इस दौरान फिल्म के लीड एक्‍टर करण सिंह ग्रोवर, प्रोडूसर कुमार मंगत पाठक , अभिषेक पाठक , प्रदीप अग्रवाल ,प्रशांत शर्मा और डायरेक्टर भूषण पटेल भी मौजूद थे.

Advertisement

16 जनवरी को रिलीज होने जा रही है यह फिल्‍म थाई हॉरर फिल्‍म 'अलोन' पर बेस्‍ड है. अब देखना यह होगा कि क्‍या यह फिल्‍म बिपाशा के करियर ग्राफ को नीचे गिरने से बचा पाएगी या नहीं?

 हॉरर फिल्‍म 'अलोन' का ट्रेलर:

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement