बिपाशा और करन सिंह ग्रोवर की फिल्म 'अलोन' का फर्स्ट लुक सामने आ गया है. 'क्रीचर' और राज-3 जैसी हॉरर फिल्में कर चुकीं बिपाशा एक बार फिर भूतिया फिल्म में काम कर रही हैं. तस्वीर में बिपाशा के दो रूप दिख रहे हैं. एक में वह बहुत डरावनी लग रही है और दूसरे में हॉट.
फिल्म का निर्देशन कर रहे भूषण पटेल एक बार फिर हॉरर और सेक्स का कॉकटेल लेकर आ रहे हैं. वह इससे पहले सनी लियोन के साथ 'रागिनी एमएमएस-2' बना चुके हैं.
लगातार फ्लॉप पर फ्लॉप फिल्म देने वाली बिपाशा का करियर इस समय सही नहीं चल रहा है. पर्सनल लाइफ में भी उठा-पटक की खबरें सुनाई दे रही है. ऐसे में उन्हें 'अलोन' से काफी उम्मीदें हैं. इस फिल्म में बिपाशा ने करन के साथ कई हॉट सीन भी किए हैं.
aajtak.in