'अलोन' का फर्स्ट लुक : दो अवतार में बिपाशा

बिपाशा और करन सिंह ग्रोवर की फिल्म 'अलोन' का फर्स्ट लुक सामने आ गया है. 'क्रीचर' और राज-3 जैसी हॉरर फिल्में कर चुकीं बिपाशा एक बार फिर भूतिया फिल्म में काम कर रही हैं. तस्वीर में बिपाशा के दो रूप दिख रहे हैं. एक में वह बहुत डरावनी लग रही है और दूसरे में हॉट.

Advertisement
Alone first look Alone first look

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 06 दिसंबर 2014,
  • अपडेटेड 5:20 PM IST

बिपाशा और करन सिंह ग्रोवर की फिल्म 'अलोन' का फर्स्ट लुक सामने आ गया है. 'क्रीचर' और राज-3 जैसी हॉरर फिल्में कर चुकीं बिपाशा एक बार फिर भूतिया फिल्म में काम कर रही हैं. तस्वीर में बिपाशा के दो रूप दिख रहे हैं. एक में वह बहुत डरावनी लग रही है और दूसरे में हॉट.

फिल्म का निर्देशन कर रहे भूषण पटेल एक बार फिर हॉरर और सेक्स का कॉकटेल लेकर आ रहे हैं. वह इससे पहले सनी लियोन के साथ 'रागिनी एमएमएस-2' बना चुके हैं.

Advertisement

लगातार फ्लॉप पर फ्लॉप फिल्म देने वाली बिपाशा का करियर इस समय सही नहीं चल रहा है. पर्सनल लाइफ में भी उठा-पटक की खबरें सुनाई दे रही है. ऐसे में उन्हें 'अलोन' से काफी उम्मीदें हैं. इस फिल्म में बिपाशा ने करन के साथ कई हॉट सीन भी किए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement