बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में जोड़-तोड़ की राजनीति जारी है. वहीं अब बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी यादव ने एक मास्टर स्ट्रोक खेला है.
तेजस्वी यादव ने अपनी भाभी और तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय की चचेरी बहन करिश्मा राय को पार्टी में शामिल करवाया है. माना जा रहा है कि अगर आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में जेडीयू की तरफ से ऐश्वर्या राय चुनाव में उतरती है तो उसका जवाब तेजस्वी यादव करिश्मा से देंगे.
यह भी पढ़ें: RJD बोली वर्चुअल रैली पर लगे रोक, BJP का जवाब- कोरोना विस्फोट चाहते हैं तेजस्वी
बता दें कि करिश्मा राय आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय की बड़ी चचेरी बहन हैं. करिश्मा राय ऐश्वर्या के पिता और आरजेडी विधायक चंद्रिका राय के बड़े भाई विधान चंद्र राय की बेटी है. दरअसल, तेज प्रताप और ऐश्वर्या के वैवाहिक संबंध खराब होने के बाद चंद्रिका राय ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के परिवार से सभी तरह से संबंध तोड़ दिया है. वहीं तेज प्रताप की पत्नी ऐश्वर्या अब अपने पिता चंद्रिका राय के साथ रहती है.
यह भी पढ़ें: बिहार: दागियों को बनाया उम्मीदवार तो पार्टियों को चुनाव आयोग में बताना होगा कारण
वहीं पिछले दिनों चंद्रिका राय ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भी जमकर तारीफ की है. जिसके बाद यह कयास लगने लगे हैं कि आगामी विधानसभा चुनाव में चंद्रिका राय या उनकी बेटी ऐश्वर्या राय जेडीयू के टिकट पर चुनाव लड़ सकती हैं. ऐसे में चंद्रिका राय के परिवार को जवाब देने के लिए लालू परिवार के किसी सदस्य को न उतरना पड़े, इसी को ध्यान में रखकर तेजस्वी यादव ने मास्टर स्ट्रोक खेलते हुए ऐश्वर्या की चचेरी बहन को पार्टी में शामिल कराया है.
पारिवारिक मतभेद का मुद्दा
सूत्रों के मुताबिक चंद्रिका राय या फिर ऐश्वर्या राय अगर विधानसभा चुनाव में लालू परिवार के खिलाफ पारिवारिक मतभेद को लेकर मुद्दा उठाते हैं तो उसका जवाब करिश्मा राय आरजेडी के तरफ से देंगी. चंद्रिका राय और विधान चंद्र राय बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा राय के बेटे हैं. विधान चंद्र राय चंद्रिका राय के बड़े भाई हैं. वहीं माना जा रहा है कि चंद्रिका राय या फिर ऐश्वर्या राय जिस किसी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव में उतरेंगे, वहीं से करिश्मा राय भी आरजेडी की उम्मीदवार होंगी.
रोहित कुमार सिंह