बिहार: नसबंदी कर महिलाओं को जमीन पर लिटाया, जांच के आदेश

प्राथमिक उप स्वस्थ्य केंद्र खानपुर में करीब 10 महिलाओं का नसबंदी की गई. नसबंदी के बाद महिलाओं को अस्पताल में बेड पर लिटाने के बजाय फर्श पर ही लिटा दिया गया. अस्पताल परिसर में बने भवन के नीच फर्श पर लेटा देने को लेकर महिलाओं के परिजनों में काफी रोष है. परिजनों का आरोप है कि नसबंदी के बाद महिलाओं को अस्पताल प्रबंधन की ओर से मिलने वाली सुविधाएं नहीं दी जा रही है.

Advertisement
नसबंदी के बाद महिलाओं को जमीन पर ही लिटा दिया गया नसबंदी के बाद महिलाओं को जमीन पर ही लिटा दिया गया

अंकुर कुमार / सुजीत झा

  • समस्तीपुर,
  • 13 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 9:30 PM IST

बिहार के समस्तीपुर के खानपुर प्रखंड स्थित पीएचसी में सोमवार को नसबंदी के बाद महिलाओं को जमीन पर ही लिटा दिया गया. यह अक्सर देखा गया है कि स्वास्थ्य उप केंद्र में प्रबंधन द्वारा ऐसी लापरवाही बरती जाती है.

प्राथमिक उप स्वस्थ्य केंद्र खानपुर में करीब 10 महिलाओं की नसबंदी की गई. बंध्याकरण के बाद महिलाओं को अस्पताल में बेड पर लिटाने के बजाय फर्श पर ही लिटा दिया गया. अस्पताल परिसर में बने भवन के नीच फर्श पर लेटा देने को लेकर महिलाओं के परिजनों में काफी रोष है. परिजनों का आरोप है कि नसबंदी के बाद महिलाओं को अस्पताल प्रबंधन की ओर से मिलने वाली सुविधाएं नहीं दी जा रही है.

Advertisement

नसबंदी फैमिली प्लानिंग के तहत लक्ष्य पूरा करने के नाम पर भारी लापरवाही बरती जाती है. विभागीय स्तर पर मरीजों के जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. पीएचसी में संसाधनों का अभाव होने के बाद भी नसबंदी की गई. आप इन तस्वीरों में साफ देख सकते है कि किस तरह से नसबंदी के बाद महिलाएं फर्श पर लेटी है और पानी चढ़ रहा है. यहीं नही जब फर्श पर लेटी महिला मरीजों खबर बनने के बाद उन्हें आननफानन में छुट्टी कर दी गई. यही नहीं खानपुर के पीएचसी प्रभारी प्रमोद कुमार अपने कक्ष में ताला लगा कर फरार हो गये. हमने जब उनका पक्ष जाने की कोशिश की कि आखिर किस परिस्थिति में नसबंदी के बाद महिला मरीजों को फर्श पर लिटाया गया तो उनके नम्बर पर कई बार कॉल करने पर भी रिसीव नहीं हुआ.

Advertisement

इस गंभीर मसले को डीडीसी वरुण कुमार मिश्रा को जब आजतक ने संज्ञान में दिया और नसबंदी के बाद फर्श पर लेटी मरीजों की तस्वीरें दिखाई तो उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए तुरन्त पत्र के माध्यम से सीएस से जांच कर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement