दलाई लामा बोले- बिहार के नतीजे कहते हैं अमनपसंद हैं ज्यादातर हिंदू

दलाई लामा ने कहा है कि भारत अहिंसा का देश है. उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों साबित हो गया है कि यहां रहने वाले हिंदू समुदाय के एक बड़े वर्ग को शांति और आपसी भाईचारे में अब भी भरोसा है. ये अमनपसंद लोग हैं.

Advertisement
दलाई लामा दलाई लामा

विकास वशिष्ठ

  • जालंधर/नई दिल्ली,
  • 15 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 11:57 PM IST

दलाई लामा ने कहा है कि भारत अहिंसा का देश है. उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों साबित हो गया है कि यहां रहने वाले हिंदू समुदाय के एक बड़े वर्ग को शांति और आपसी भाईचारे में अब भी भरोसा है. ये अमनपसंद लोग हैं.

कहां और क्यों बोले दलाई लामा
दलाई लामा ने यह बात जालंधर में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के पांचवें दीक्षांत समारोह में कही. वह समारोह में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लेने आए थे. यहां उनसे विपक्ष के इस दावे पर टिप्पणी मांगी गई थी कि मुल्क में असहिष्णुता फैली.

Advertisement

भाईचारा हजारों साल पुरानी परंपरा
दलाई लामा ने कहा कि शांति और भाईचारा भारत की महान परंपराओं में शामिल है. यह हजारों साल पुरानी परपंरा है. इसी भाईचारे के कारण यह देश धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है, जहां सबका सम्मान होता है.

बीजेपी ने कहा- गलत मतलब न निकालें
बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन से इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस देश में सांप्रदायिक सौहार्द है. भागलपुर दंगे का दाग तो कांग्रेस के दामन पर है. दलाई लामा की टिपण्णी का गलत मतलब निकालना ठीक नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement