दलाई लामा बोले, उत्तराधि‍कारी की जरूरत नहीं

तिब्बती आध्यात्मि‍क गुरु दलाई लामा ने स्पष्ट किया है कि उन्हें आखिरी तिब्बती आध्यात्मिक नेता होना चाहिए. जर्मनी के एक अखबार से बातचीत के दौरान दलाई लामा ने कहा कि उन्हें किसी उत्तराधिकारी की जरूरत नहीं है.

Advertisement
दलाई लामा की फाइल फोटो दलाई लामा की फाइल फोटो

aajtak.in

  • बर्लिन,
  • 08 सितंबर 2014,
  • अपडेटेड 12:10 AM IST

तिब्बती आध्यात्मि‍क गुरु दलाई लामा ने स्पष्ट किया है कि उन्हें आखिरी तिब्बती आध्यात्मिक नेता होना चाहिए. जर्मनी के एक अखबार से बातचीत के दौरान दलाई लामा ने कहा कि उन्हें किसी उत्तराधिकारी की जरूरत नहीं है.

समाचार पत्र ‘वेल्त एम सोनताग’ के मुताबिक दलाई लामा ने कहा, 'हमारे यहां करीब पांच सदियों से दलाई लामा हैं. 14वें दलाई लामा बहुत लोकप्रिय हैं. हम एक लोकप्रिय दलाई लामा के साथ ही इसे खत्म करते हैं.'

Advertisement

दलाई लामा ने आगे कहा, 'अगर कोई कमजोर दलाई लामा आता है तो यह दलाई लामा का अपमान होगा.' तिब्बती आध्यात्मिक गुरु ने कहा, 'तिब्बती बौद्ध किसी एक व्यक्ति पर निर्भर नहीं है. हमारे यहां बहुत अच्छा संगठनात्मक ढांचा है, जिसके साथ प्रशिक्षित बौद्ध भिक्षु और विद्वान जुड़े हुए हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement