2600 साल पुरानी मूर्ति की चोरी केस में CBI जांच की सिफारिश

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भगवान महावीर की 600 ईसा पूर्व की कीमती पत्थर से निर्मित भगवान महावीर की प्रतिमा चोरी मामले की केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की अनुशंसा की है.

Advertisement
600 ईसा पूर्व की भगवान महावीर की प्रतिमा चोरी का मामला 600 ईसा पूर्व की भगवान महावीर की प्रतिमा चोरी का मामला

परवेज़ सागर

  • पटना,
  • 01 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 7:55 PM IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भगवान महावीर की 600 ईसा पूर्व की कीमती पत्थर से निर्मित भगवान महावीर की प्रतिमा चोरी मामले की केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की अनुशंसा की है.

मुख्यमंत्री ने मंगलवार को कहा कि भगवान महावीर की प्रतिमा चोरी के मामले में गृहमंत्री राजनाथ सिंह से बात करके सीबीआई जांच की अनुशंसा की गई है. प्रतिमा के विषय में बताया जाता है कि वह काफी पुरानी है.

उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में कभी-कभी स्थानीय गिरोहों के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय गिरोहों का भी हाथ होता है. इस चोरी की घटना को बिहार पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया है. इसके लिए विशेष टीम गठित की गई है.

बताते चलें कि जमुई जिले के खैरा क्षेत्र के जन्मस्थली मंदिर से शनिवार को भगवान महावीर की एक प्रतिमा चोरी हो गई थी. यह प्रतिमा लगभग 2,600 साल पुरानी है. प्रतिमा बरामद करने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement