नीतीश कुमार की सभा में हुआ हंगामा, लगे 'हाय-हाय' के नारे

दिल्ली में शनिवार को बिहार फाउंडेशन चैप्टर के कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे और जैसे ही उन्होंने सभा में भाषण देना शुरू किया, वहां हंगामा शुरू हो गया.

Advertisement
Nitish Kumar Nitish Kumar

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 4:35 PM IST

दिल्ली में शनिवार को बिहार फाउंडेशन चैप्टर के कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे और जैसे ही उन्होंने सभा में भाषण देना शुरू किया, वहां हंगामा शुरू हो गया.बताया जा रहा है कि नीतीश के ख‍िलाफ नारेबाजी करने वाले पप्पू यादव की जन
अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता थे.

सभा में मौजूद कई लोग नीतीश कुमार हाय-हाय के नारे लगाने लगे और सवाल पूछने लगे कि भागलपुर के दंगाइयों को सजा कब मिलेगी. मामला बढ़ता देख नीतीश के समर्थकों ने इन लोगों को वहां से बाहर निकाला.

Advertisement

हंगामा शांत होने के बाद नीतीश ने भाषण देना फिर से शुरू किया. उन्होंने कहा, 'बिहार के बहुत से लोग आज बिहार के लिए कुछ करना चाहते हैं तो उनको बिहार फाउंडेशन हेल्प करेगा. हर साल दिल्ली में बिहार के लोगों का एक प्रोग्राम जरूर होना चाहिए.' नीतीश ने कहा कि इस फाउंडेशन का उद्देश्य उन सभी लोगों को बिहार से जोड़ने का है, जो राज्य से बाहर रहते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement