BJP सांसद ने अपराधियों को टिकट देने पर जताई नाराजगी, मान-मनौव्वल में जुटे शाह

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने सात उम्मीदवारों का ऐलान अभी नहीं किया है. इस ऐलान से पहले बिहार के ही आरा से बीजेपी सांसद और पूर्व गृह सचिव आरके सिंह ने अपनी ही पार्टी पर आरोप लगाया है कि पैसे लेकर अपराधियों को टिकट दिया गया.

Advertisement

aajtak.in

  • पटना,
  • 26 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 5:46 PM IST

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने सात उम्मीदवारों का ऐलान अभी नहीं किया है. इस ऐलान से पहले पार्टी में टिकट बंटवारे का मुद्दा गरमा गया है. बिहार के आरा से बीजेपी सांसद और पूर्व गृह सचिव आरके सिंह ने अपनी ही पार्टी पर आरोप लगाया है कि पैसे लेकर अपराधियों को टिकट दिया गया.

फौरन सक्रिय हुई पार्टी
सिंह का बयान आने के तुरंत बाद पार्टी के शीर्ष नेता उन्हें मनाने में जुट गए. सूत्रों के मुताबिक गृह मंत्री राजनाथ सिंह और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह उन्हें मनाने की कोशिश में लग गए.

Advertisement

सवालः ऐसे कैसे मिलेगा सुशासन
आरके सिंह ने वही मुद्दा उठाया, जिस पर बीजेपी बिहार में सरकार बनाने का ख्वाब बुन रही है. सुशासन का मुद्दा. आरके सिंह ने सुशील मोदी की ओर इशारा करते हुए कहा कि जो व्यक्ति टिकट बांटने में गड़बड़ी कर सकता है, वह स्वस्थ शासन कैसे दे सकता है. किसी स्वस्थ कार्यकर्ता को लगाइये, वो जीत जाएगा.

दावाः डकैती करने वाले को भी टिकट 
सिंह ने कुछ अपराधियों के नाम भी गिनाए, जिन्हें पैसे लेकर टिकट दिया गया है. उन्होंने कहा कि सुनील पांडे की पत्नी और डकैती करने वालों को टिकट मिल गया. इन्हें एलजेपी से टिकट मिला है, लेकिन एलजेपी गठबंधन में है. कई विधायकों के टिकट काटे जाने से बिहार बीजेपी में भारी असंतोष है.

और बेबाकीः नहीं करूंगा क्रिमिनल का प्रचार
आरके सिंह ने कहा कि इन अपराधियों के लिए कौन प्रचार करेगा. उन्होंने बेबाकी से अपना रुख साफ करते हुए कहा कि मैं इन अपराधियों के लिए प्रचार नहीं करूंगा. देखता हूं किसकी हिम्मत है मुझसे कहे कि इनके लिए प्रचार करो.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement