मांझी बोले, T-20 खेल रहा हूं, आउट होने तक गेंद चारों ओर मारता रहूंगा

बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, 'वह टी-20 मैच खेल रहे हैं और आउट होने तक बल्लेबाजी करते रहेंगे तथा गेंद को चारों ओर मारेंगे.' सोमवार को 'जनता दरबार में मुख्यमंत्री’ कार्यक्रम से निकलते हुए मांझी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, 'नीतीश कुमार ने मुझे बल्लेबाजी करने के लिए चुना और मैं वह ईमानदारी से कर रहा हूं.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 जनवरी 2015,
  • अपडेटेड 7:42 PM IST

बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, 'वह टी-20 मैच खेल रहे हैं और आउट होने तक बल्लेबाजी करते रहेंगे तथा गेंद को चारों ओर मारेंगे.' सोमवार को 'जनता दरबार में मुख्यमंत्री’ कार्यक्रम से निकलते हुए मांझी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, 'नीतीश कुमार ने मुझे बल्लेबाजी करने के लिए चुना और मैं वह ईमानदारी से कर रहा हूं. मैं दूसरे बल्लेबाज को मैदान पर भेजे जाने से पहले तक बल्लेबाजी करता रहूंगा.’ मांझी ने यह बात पत्रकारों के उस सवाल के जवाब में कही, जिसमें उनके विवादास्पद बयानों के बारे में पूछा गया था.

Advertisement

मांझी ने रविवार को मुंगेर में कहा था, ‘कुछ लोग यह कानाफूसी करते हैं कि मैं टेस्ट क्रिकेट खेल रहा हूं, तो कुछ कहते हैं कि मैं एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय खेल रहा हूं, जबकि कुछ कहते हैं कि मैं टी-20 खेल रहा हूं, लेकिन मैं अपना वादा पूरा करूंगा चाहे फॉरमेट कोई भी हो.

आरजेडी के साथ जनता परिवार में विलय से संबंधित जेडीयू की बैठकों में वह हिस्सा क्यों नहीं ले रहे हैं, इस पर मांझी ने कहा, ‘शुरू में ही नीतीश कुमार ने स्पष्ट कर दिया था कि वह पार्टी मामलों को देखेंगे और मैं सरकार चलाउंगा.’ उन्होंने सवाल किया, 'पिछले दो दिनों के दौरान क्या मेरी कैबिनेट के किसी भी मंत्री ने पार्टी की बैठकों में हिस्सा लिया, जिसमें विलय को मंजूरी दी गई?’

क्या बिहार सरकार गुजरात की तर्ज पर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रेखा को ब्रांड एंबेसडर बनाने पर विचार कर रही है? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ऐसा कोई प्रस्ताव अभी तक उनके पास नहीं आया है.

Advertisement

बातचीत के दौरान आमिर से 'पीके' के बारे में भी पूछा गया तो लगे हाथ मांझी ने बीजेपी पर भी बरस पड़े. उन्होंने कहा कि 'पीके' बहुत अच्छी फिल्म है और उनकी पार्टी ने ‘भाजपा के पाखंड का पर्दाफाश’ करने के लिए इसका समर्थन करने का निर्णय लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement