जीतन राम मांझी पर युवक ने फेंका जूता, हिरासत में

काम से ज्यादा अपने बयानों के कारण चर्चा में रहने वाले बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी पर सोमवार को एक युवक ने जूता फेंकने की कोशिश की. जूता उछालने की यह घटना जनता दरबार के दौरान हुई है, जबकि जूता सीएम मांझी तक नहीं पहुंच पाया. मौके पर मौजूद पुलिस और सुरक्षाकर्मियों ने युवक को हिरासत में ले लिया है. पुलिस के मुताबिक, जूता फेंकने वाला युवक छपरा का रहने वाला है.

Advertisement

aajtak.in

  • पटना,
  • 05 जनवरी 2015,
  • अपडेटेड 2:08 PM IST

काम से ज्यादा अपने बयानों के कारण चर्चा में रहने वाले बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी पर सोमवार को एक युवक ने जूता फेंकने की कोशिश की. जूता उछालने की यह घटना जनता दरबार के दौरान हुई है, जबकि जूता सीएम मांझी तक नहीं पहुंच पाया. मौके पर मौजूद पुलिस और सुरक्षाकर्मियों ने युवक को हिरासत में ले लिया है. पुलिस के मुताबिक, जूता फेंकने वाला युवक छपरा का रहने वाला है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक सीएम मांझी सोमवार को जनता दरबार में उपस्थित थे. हर दिन की तरह कार्यक्रम चल रहा था, तभी बीच में एक युवक उठा और उसने सीएम की ओर जूता फेंकने की कोशि‍श की. हालांकि, वहां मौजूद लोगों और सुरक्षाकर्मियों ने समय रहते इसे भांप लिया और जूता मांझी तक नहीं पहुंच सका. पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है, लेकिन उसने ऐसा क्यों किया इस बाबत अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

गौरतलब है कि राजनेताओं पर जूता फेंकने की घटना इससे पहले भी हो चुकी है. बीते साल पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल पर भी स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के दौरान एक युवक ने जूता उछाल दिया था. जबकि कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी भी उन राजनेताओं में शुमार हैं, जिन पर जूता फेंका गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement