बिहार बोर्ड की 12वीं की परीक्षा के नतीजे ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं. स्टूडेंट्स बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं.
रिजल्ट देखने के लिए लिंक: http://www.biharboard.ac.in/
रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों का वेबसाइट पर जाना होगा. वहां दिए गए रिजल्ट के सेक्शन पर क्लिक करने के बाद अपने रोल नंबर और रोल कोड लिखें, नतीजे आपके सामने होंगे. वहीं कॉमर्स, आर्ट्स और वोकेशनल स्ट्रीम का रिजल्ट 30 मई को जारी किया जा सकता है. इस साल 12वीं परीक्षा में 11.57 लाख स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति का मुख्यालय पटना में है. इसकी स्थापना 1952 में हुई थी लेकिन इंटरमीडिएट की परीक्षा 1983 से ली जाने लगी. इसके पहले इंटरमीडिएट की परीक्षा संबंधित कॉलेज अपने-अपने विश्वविद्यालयों के स्तर पर आयोजित होती थी.