बिहार: घर में सो रहे युवक की गोली मारकर हत्या, जेब में मिला कारतूस

भोजपुर जिले में दो बदमाशों ने घर में सो रहे एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी. हमलावर घटना को अंजाम देकर वहां से फरार हो गए. वो दोनों एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे.

Advertisement
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ( सांकेतिक तस्वीर) पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ( सांकेतिक तस्वीर)

aajtak.in / परवेज़ सागर

  • पटना,
  • 20 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 8:44 PM IST

  • वारदात के वक्त घर में सो रहा था युवक
  • दो की संख्या में आए थे बदमाश
  • मृतक की जेब से मिली गोली

बिहार के भोजपुर जिले में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां दो बदमाशों ने घर में सो रहे एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी. हमलावर घटना को अंजाम देकर वहां से फरार हो गए. वो दोनों एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है. घटना के पीछे आपसी रंजिश की आशंका भी जताई जा रही है.

Advertisement

कत्ल की यह वारदात भोजपुर के कारनामेपुर आउट पोस्ट (ओपी) क्षेत्र की है. एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि घटना रविवार देर रात की है. रामदतही गांव में बाइक पर सवार होकर दो बदमाश 29 वर्षीय अंगद राय के घर पहुंचे. वे किसी तरह से उसके कमरे दाखिल हो गए, जहां अंगद सो रहा था. वहीं बदमाशों ने उसे गोली मार दी और मौके से फरार हो गए.

मौके पर ही युवक की मौत

गोली लगने से मौके पर ही अंगद राय की दर्दनाक मौत हो गई. गांव के निवासी अंगद राय की हत्या से पूरा गांव सकते में है. हालांकि अभी तक पुलिस की छानबीन में हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. लेकिन तलाश के दौरान मृतक की जेब से एक कारतूस भी बरामद हुई है.

Advertisement

कारनामेपुर ओपी के थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया है. हत्या का कारण अभी तक साफ नहीं है. इस संबंध में मृतक की मां के बयान पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. अभी तक पुलिस के हाथ खाली ही नजर आ रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement