Bigg Boss 8: इसी के साथ खत्म हुआ मिनिषा लांबा का सफर...

सलमान खान ने शनिवार को सस्पेंस पैदा करते हुए घर से दो लोगों को निकालने की बात कही और पुनीत इस्सर के साथ मिनिषा लांबा को घर से बाहर कर दिया. हालांकि उन्हें एक अलग कमरे में बिठा दिया गया था. रविवार को 'किल दिल' की टीम आई थी, जिसमें गोविंदा, अली जफर, रणवीर सिंह और अली जफर भी आए थे.

Advertisement
सलमान खान के साथ मिनिषा लांबा सलमान खान के साथ मिनिषा लांबा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 नवंबर 2014,
  • अपडेटेड 12:22 AM IST

सलमान खान ने शनिवार को सस्पेंस पैदा करते हुए घर से दो लोगों को निकालने की बात कही और पुनीत इस्सर के साथ मिनिषा लांबा को घर से बाहर कर दिया. हालांकि उन्हें एक अलग कमरे में बिठा दिया गया था. रविवार को 'किल दिल' की टीम आई थी, जिसमें गोविंदा, अली जफर, रणवीर सिंह और अली जफर भी आए थे.

Advertisement

रविवार को वीकएंड एपिसोड में आखि‍रकार मिनिषा लांबा को घर से बाहर कर दिया गया. यानी पुनीत इस्सर वापस घर में प्रवेश कर गए. खैर, 'बिग बॉस' के घर में मिनिषा का सफर उतार-चढ़ाव भरा रहा और वे हमेशा ही गलत वजहों से ही सुर्खियों में रहीं.

हालांकि जाते-जाते मिनिषा से एक अच्छा काम किया और गौतम, पुनीत और प्रीतम को सेवक के रोल से मुक्त कर दिया. मिनिषा से सुशांत को सबका सेवक बना दिया है. यानी अब जो सेवक बना है उसे घरवालों के सभी कार्यों को अंजाम देना होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement