आर्य बब्बर ने TRP के लिए झूठा इश्क करने को कहा: मिनीषा लांबा

बिग बॉस में चुगलियों और सनसनी फैलाने की परंपरा फिर शुरू हो गई है. बिग बॉस के घर की मेहमान फिल्म अभिनेत्री मिनीषा लांबा ने दीपशिखा नागपाल से पिछले एपिसोड में कहा कि आर्य बब्बर ने घर में आने से पहले मिनीषा के साथ झूठी मोहब्बत का दिखावा करने के लिए कहा.

Advertisement
मिनीषा लांबा और आर्य बब्बर मिनीषा लांबा और आर्य बब्बर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 अक्टूबर 2014,
  • अपडेटेड 7:26 PM IST

बिग बॉस में चुगलियों और सनसनी फैलाने की परंपरा फिर शुरू हो गई है. बिग बॉस के घर की मेहमान फिल्म अभिनेत्री मिनीषा लांबा ने दीपशिखा नागपाल से पिछले एपिसोड में कहा कि आर्य बब्ब ने घर में आने से पहले मिनीषा के साथ झूठी मोहब्बत का दिखावा करने के लिए कहा.

मिनीषा ने कहा कि आर्या ने मुझे बिग बॉस शो पर आने से पहले मुझे फोन कर कहा, 'मुझे हर हाल में शो जीतना है. इसलिए मिनीषा तुम मेरे साथ शो में दिखावे के लिए झूठा रोमांस करना, ताकि शो की टीआरपी बढ़ सके'.

Advertisement

मिनीषा ने दीपशिखा से कहा, 'मैंने आर्य बब्ब से ऐसा करने से इनकार कर दिया. मैं किसी के साथ रिलेशन में हूं. ऐसे में किसी को धोखा देना मेरी नीयत में नही है'. गौरतलब है कि बिग बॉस के पिछले सात सीजन में दर्शक प्रेमी जोड़ों को देखना पसंद करते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement