बिग बॉस खत्म होने के बाद फैंस निराश, बोले- बर्बाद हो जाएंगे

साल में एक बार आने वाले टीवी के सबसे कंट्रोवर्सियल शो बिग बॉस के करोड़ों फैंस हैं. साढ़े तीन महीने चलने के बाद इस शो की दर्शकों को लत लग जाती है.

Advertisement
सलमान खान के साथ बिग बॉस के 4 फाइनलिस्ट सलमान खान के साथ बिग बॉस के 4 फाइनलिस्ट

हंसा कोरंगा

  • नई दिल्ली,
  • 15 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 12:24 PM IST

शिल्पा शिंदे की जीत के साथ बिग बॉस 11 खत्म हो गया है. 105 दिन चले रियलिटी शो ने फैंस का खूब मनोरंजन किया. लेकिन शो के खत्म होने के साथ ही फैंस में निराशा छा गई है. उन्हें यह नहीं सूझ रहा है कि अब वो बिग बॉस की जगह क्या देखें.

ट्विटर पर बिग बॉस के क्रेजी फैंस ने अपनी परेशानी जगजाहिर की है. कुछ फैंस ने तो खुद के बर्बाद हो जाने का भी दावा किया है. एक फैन ने लिखा, अरे कलर्स वालों ये तो बता दो कि बिग बॉस खत्म होने के बाद क्या करना है. मैं तो बर्बाद हो जाऊंगा. फैंस ही नहीं टीवी इंडस्ट्री में कई सेलेब्स बिग बॉस के लिए क्रेजी हैं. इन्हीं में से एक हैं अनीता हसनंदानी. जिन्होंने ट्विटर पर लिखा कि आज के बाद मेरा क्या होगा.

Advertisement

शिल्पा के भाई को सलमान ने कहा 'साले साहब', झेंप गए विकास गुप्ता

साल में एक बार आने वाले टीवी के सबसे कंट्रोवर्सियल शो बिग बॉस के करोड़ों फैंस हैं. अलग और मजेदार कंटेंट की वजह से फैंस को हर साल इसका इंतजार रहता है. साढ़े तीन महीने चलने के बाद इस शो की दर्शकों को लत लग जाती है. कुछ फैंस तो ऐसे होते हैं जो इन 105 दिन बिग बॉस शो को देखते हुए उठते हैं और सोते हैं.

यह बात तो सच है कि बिग बॉस की जगह कोई शो नहीं ले सकता. यह सीजन क्या खत्म हुआ फैंस बिग बॉस-12 के इंतजार में बैठे हैं. लेकिन चैनल वालों ने भी बिग बॉस की कमी पूरी करने के लिए नए शोज का इंतजाम कर लिया है.

BF के साथ घर पहुंची हिना, फिनाले में शिल्पा से मिले इतने कम वोट

Advertisement

दर्शकों की जानकारी के लिए बताते चलें कि बिग बॉस की जगह शनिवार और रविवार को सिंगिग रियलिटी शो राइजिंग स्टार-2 आएगा. साथ ही वीक डेज में रात 10.30 बजे बेलन वाली बहू सीरियल आएगा. इन दोनों शोज का बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले में प्रमोशन भी हुआ था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement