'बिग बॉस 12' के घर में जहां वीकेंड के वार में सलमान खान एक दिन के बिग बॉस बनकर कंटेस्टेंट के साथ मस्ती करते नजर आएंगे. वहीं दूसरी तरफ बिग बॉस के घर में रोमिल चौधरी इमोशनल नजर आने वाले हैं. बिग बॉस के ट्विटर हैंडल से जारी वीडियो में दिखाया गया है कि पहली बार घर में रोमिल की वाइफ और उनका बेटा ओजे मिलने आए हैं.
वीडियो में रोमिल कंफेशन रूम में जाते हैं, यहां वो बिग बॉस की तरफ से मिले सरप्राइज को देखकर पहले तो हैरान रह जाते हैं. लेकिन वो अपने आंसू नहीं रोक पाते हैं. दरअसल सामने आए प्रोमो में रोमिल अपनी पत्नी अपने बेटे से मिलते हैं.
रोमिल की पत्नी जैसे ही उन्हें देखती है सबसे पहले यही पूछती है कि, 'खाना वाना नहीं खाते हो क्या, कितने पतले हो गए हो?' इसके बाद रोमिल कह रहे है कि, 'यहां सिर्फ दिमाग ही चलता है और किसी चीज के लिए टाइम ही नहीं मिलता है.' अपने बच्चे को देखने के बाद रोमिल कहते है कि, 'ये कितना बड़ा हो चुका है.'
बता दें कि रोमिल पेशे से एक वकील है और वह घर में निर्मल सिंह नाम के एक पुलिस ऑफिसर के साथ घर में आए थे. रोमिल को बिग बॉस 12 का मास्टर माइंड कहा जाता है. उन्होंने बतौर कॉमनर एंट्री की लेकिन वो फैंस और घरवालों के बीच छाए हुए हैं.
ऋचा मिश्रा