'नागिन' अनीता हसनंदानी को देख नहाना भूल गया ये बिग बॉस कंटेस्टेंट

नागिन-3 की स्टारकास्ट पूरी तरह बदल दी गई है. नागिन-3 में करिश्मा तन्ना, अनीता हसनंदानी, सुरभि ज्योति, रजत टोकस, पर्ल वी पुरी मुख्य रोल में हैं.

Advertisement
अनीता हसनंदानी अनीता हसनंदानी

हंसा कोरंगा

  • नई दिल्ली,
  • 05 जून 2018,
  • अपडेटेड 11:12 AM IST

टीवी की मोस्ट पॉपुलर सीरीज नागिन-3 एकबार फिर से शुरू हो चुकी है. तीसरे सीजन का सभी को बेसब्री से इंतजार था, जिसमें फैंस के अवाला टीवी सेलेब्स भी शामिल हैं. इन्हीं में से एक हैं बिग बॉस कंटेस्टेंट रहे प्रियांक शर्मा.

नागिन सीरीज के प्रति उनकी दीवानगी ऐसी है कि वो नहाना तक भूल गए. इसका खुलासा उनके खास दोस्त विकास गुप्ता ने किया है. विकास ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रियांक से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है.

Advertisement

नागिन-3 की कहानी का खुलासा, #MeToo कैंपेन से है कनेक्शन

वीडियो पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा- जब स्क्रीन पर अनीता हसनंदानी हो, देखो तुम्हारे लेटेस्ट फैन प्रियांक शर्मा को. जो कि नहाना भूल गए.

बता दें, ये नागिन-3 के दूसरे एपिसोड का वीडियो है. जिसमें नागिन बनीं अनीता हसनंदानी की एंट्री होती है. जहां स्क्रीन पर अनीता नजर आ रही हैं, वहीं टीवी को देखते हुए प्रियांक शर्मा भी कैप्चर होते हैं.

खुद को कैसे टेंशन फ्री रखती हैं नागिन-3 की ये एक्ट्रेस? जानें

इस बार शो की स्टारकास्ट पूरी तरह बदल दी गई है. नागिन-3 में करिश्मा तन्ना, अनीता हसनंदानी, सुरभि ज्योति, रजत टोकस, पर्ल वी पुरी मुख्य रोल में नजर आएंगे. पिछले सीजन में नागिन के रोल में मौनी रॉय और अदा खान थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement