बिग बॉस 13 में हर दिन कुछ न कुछ नया देखने को मिल रहा है. इस बार के 'वीकेंड का वार' में बिग बॉस में प्रतियोगियों के परिवार के कुछ सदस्यों को भी आमंत्रित किया गया था. इस दौरान शो के होस्ट सलमान खान के साथ इन लोगों ने तस्वीरें भी क्लिक करवाई.
'वीकेंड का वार' में असीम रियाज के भाई उमर भी पहुंचे. उमर को न केवल टेलीविजन पर बल्कि अलग से भी सलमान खान से मिलने का मौका मिला. इस दौरान उमर ने सलमान खान की काफी तारीफ भी की. अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सलमान खान के साथ एक तस्वीर पोस्ट करते हुए उमर ने उन्हें 'यारों का यार' कहा है. अपने पोस्ट में उन्होंने ये भी कहा कि अपनी पहली टीवी अपीयरेंस को लेकर वो काफी घबराए हुए थे लेकिन सलमान खान ने उन्हें काफी कंफर्ट में रखा.
सलमान खान यारों का यार
इतना ही नहीं सलमान ने उमर से उनके पेशे और परिवार के बारे में भी पूछा. उमर ने अपनी फोटो के साथ लिखा, 'मुझे उनके बारे में बताने में शब्द कम पड़ रहे हैं. उन्होंने शूटिंग के दौरान मुझे काफी सहज बना दिया क्योंकि मैं बहुत घबराया हुआ था. यह टेलीविजन पर मेरे लिए पहला मौका था. हमने साथ में डिनर किया और उन्होंने मुझसे मेरे पेशे और परिवार के बारे में पूछा. वो सच में यारों का यार हैं.'
हालांकि सिर्फ उमर को ही सलमान खान से मिलने का मौका नहीं मिला. टीवी कपल जय भानुशाली और माही विज भी सलमान के साथ दिखे. माही ने भी सलमान खान को लेकर सोशल मीडिया पर लिखा. उन्होंने कहा, 'ओह आई लव हिम @beingsalmankhan.'
बता दें कि सलमान खान कई सालों से बिग बॉस को होस्ट कर रहे हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान अब अपनी आने वाली फिल्म दबंग 3 में बड़े पर्दे पर दिखाई देंगे. 20 दिसंबर को सलमान खान की दबंग 3 रिलीज होगी.
aajtak.in